Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन क्या प्रभाव डालेगा देश और दुनिया पर, जानें इसके उपाय
Shukra Gochar 2023: सुख के कारक शुक्र ग्रह जल्द ही करेंगे राशि परिवर्तन, 2 मई 2023,मंगलवार के दिन शुक्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, ज्योतिष डॉ अनीश व्यास के जानते हैं असर.
![Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन क्या प्रभाव डालेगा देश और दुनिया पर, जानें इसके उपाय Shukra Gochar 2023 change of zodiac sign of Venus on world know its remedies Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन क्या प्रभाव डालेगा देश और दुनिया पर, जानें इसके उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/828848c5a96e18d31b2f1e42acaf5daa1682504301393660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति की तरह शुक्र की गिनती भी शुभ ग्रहों में की जाती है. शुक्र को कला, प्रेम, सौंदर्य, वैवाहिक, वाहन समेत अन्य भौतिक सुखों का कारक माना गया है. अगले महीने शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होनेवाला है. शुक्र गोचर 2 मई को दोपहर 01:49 बजे होगा. जो मंगलवार 30 मई 2023 की शाम 07:38 बजे तक जारी रहेगा.
इसके राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव होनेवाले हैं. कुंडली में शुक्र की शुभ स्थिति होने से व्यक्ति को समस्त सांसारिक सुख प्राप्त होते हैं. वहीं इसके कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में तनाव, सांसारिक सुखों में कमी, आर्थिक स्थिति में गिरावट और किडनी रोग समेत कई परेशानियां आती हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों का भाग्य चमकनेवाला है.
शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे चमकदार ग्रह माना जाता है. चूंकि शुक्र एक शुभ ग्रह है इसलिए कुंडली में इसकी अच्छी स्थिति से जातकों को जीवन में कई सुख सुविधाएँ मिलती हैं लेकिन मुख्य रुप से प्रेम, भौतिक सुखों में इसकी मजबूती से वृद्धि होती है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी शुक्र की स्थिति का असर पड़ता है, यदि कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में है तो दांपत्य जीवन सुखद रहता है. वहीं शुक्र की दुर्बल स्थिति व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को खराब कर सकती है. शनि व बुध शुक्र के मित्र ग्रहों में आते है. शुक्र ग्रह के शत्रुओं में सूर्य व चन्द्रमा है. शुक्र के साथ गुरु व मंगल सम सम्बन्ध रखते हैं. वृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र कन्या राशि में नीच राशिगत संज्ञक तथा मीन राशि में उच्चराशिगत संज्ञक कहे गए हैं.
शुक्र के पास अमृत संजीवनी
अमृत संजीवनी के मालिक शुक्र पृथ्वी के साथ हैं और शुक्र के पास अमृत संजीवनी है. कोरोना महामारी से होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी और कोरोना का असर न्यूनतम होगा. प्राकृतिक आपदा और अप्रिय घटनाएं जन शून्य स्थानों पर होने की संभावना अधिक है. शुक्र अमृत संजीवनी के कारण दुर्घटना के शिकार लोगों को बचाने में सफल रहेंगे.
शुक्र का शुभ-अशुभ प्रभाव
- शुक्र के राशि परिवर्तन से बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा.
- रोजगार के क्षेत्रों में वृद्धि होगी. आय में बढ़ोतरी होगी.
- देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा.
- खाने की चीजों की कीमतें सामान्य रहेंगी.
- सब्जियां, तिलहन और दलहन की कीमतें कम होंगी.
- मशीनरी समान महंगे हो सकते हैं. व्यापार में तेजी रहेगी.
- सोने चांदी के भाव में वृद्धि होगी.
- भौतिक सुख और वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी.
- कानूनी मामलों में वृद्धि होगी.
- सुख-सुविधाओं की चीजों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.
- इसके साथ ही राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
- शुक्र के अशुभ प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होती है.
शुक्र ग्रह के उपाय
- लक्ष्मी माता की उपासना करें.
- सफेद वस्त्र दान करें.
- भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दें.
- शुक्रवार का व्रत रखें और उस दिन खटाई न खाएं.
- चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें.
- श्री सूक्त का पाठ करें.
- शुक्रवार के दिन दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें.
पति के लिए बहुत भाग्यशाली होती हैं इन 5 राशि की लड़कियां, बुरे वक्त में देती हैं साथ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)