Venus Transit 2023: नवंबर माह का आखिरी गोचर कल यानि 30 नवंबर को हो चुका है. ये गोचर तुला राशि में शुक्र का हुआ. इससे पहले शुक्र कन्या राशि में विराजमान थे. किसी भी ग्रह का गोचर या राशि परिर्वतन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है.
3 नवंबर को शुक्र ने कन्या राशि में प्रवेश किया था. 27 दिन के बाद यानि 30 नवंबर के दिन शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर गए. ये गोचर रात 12:05 मिनट पर हुआ. प्रेम और लगजरी के कारक शुक्र का ये गोचर अपनी स्वराशि में हुआ है. शुक्र का स्वराशि में होना व्यक्ति को आर्थिक उन्नत, प्रसन्न, रोमांटिक, विलासिता से परिपूर्ण जीवन जीने में मददगार साबित होता है.
तुला राशि वालों पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Effects of Venus Transit on Libra)
- शुभ प्रभाव- तुला राशि वालों को शुक्र के गोचर से लव लाइफ में बढ़िया परिणाम मिलेंगे. फैमली के साथ इस दौरान आपका अच्छा बॉड बनेंगा. मुश्किलों को आप अच्छे से निपटाएंगे और संभल कर काम करेंगे.
- अशुभ प्रभाव- तुला राशि वाले अगर इस दौरान कोई निर्णय लेंगे तो टाइम लग सकता है. किसी भी बात को लेकर आप जल्दी ही टेंशन में आ सकते हैं.
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय (Remedies To Make Venus Strong)
- अगर आप शुक्र ग्रह को मजूबत करना चाहते हैं तो आपको सफेद चीज का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. जैसे दूध, दही, घी, और चावल, चीनी का और इन चीजों का दान भी करें.
- शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए हीरा धारण करें.
- शुक्रवार के दिन व्रत करें. शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें.
- शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए आप अपनी श्रद्धा अनुसार 21 या 31 शुक्रवार का व्रत रखें.
- अपने आसपास साफ सफाई रखें और इत्र या परफ्यूम का प्रयोग करें.
- अपने जीवन में महिलाओं का हमेशा सम्मान करें. भूल से भी उनका अनादर न करें.
- शुक्रवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें. उन्हें सफेद फूलों की माला अर्पित करें.
Venus Transit 2023: जल्द शुक्र करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों की निकल जाएगी लौटरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.