Venus Transit: ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्रों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. समय-समय पर इन ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होता रहता है जिसका हर राशि के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन,वैभव,ऐश्वर्य,भोग और विलास का कारक माना है. शुक्र देव ने 30 नवंबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर लिया है और वो 25 दिसंबर तक तुला राशि में रहेंगे. 


वैदिक ज्योतिष में शुक्र को बेहद ही शुभ ग्रह माना जाता है. ये प्रेम संबंधों, सुख-सुविधाओं और सभी प्रकार के भौतिक सुखों को प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र देव 5 दिसंबर को स्वाति और 16 दिसंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके पश्चात 25 दिसंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. 


ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की स्थिति



ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र या वीनस को ज्योतिष में स्त्री ग्रह भी माना जाता है. ये वृष और तुला राशि का स्वामी है. शुक्र लाभ के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का भी कारक होता है. व्यक्ति की कलात्मकता का भी विकास होता है. किसी की कुंडली में ये ग्रह कमजोर या मजबूत हो, दोनों ही स्थिति में काफी मायने रखता है. ज्योतिष में शुक्र अच्छे कपड़े, विवाह, आमदनी, नारी, ब्राह्मण, पत्नी, यौन जीवन का सुख, फूल, वाहन, चांदी, आनंद, कला, वाद्ययंत्र और राजसी प्रवृत्ति का कारक ग्रह है. शुक्र के राशि परिवर्तन होने से इन मामलों में बदलाव देखने को मिलते हैं.


वैवाहिक जीवन को प्रभावित करता है शुक्र


ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र के शुभ प्रभाव से सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे चमकदार ग्रह माना जाता है. यह मुख्य रुप से प्रेम और भौतिक सुखों को मजबूती देता है. वैवाहिक जीवन में भी शुक्र की स्थिति का बहुत असर पड़ता है. कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में है तो दांपत्य जीवन सुखद रहता है. वहीं शुक्र की दुर्बल स्थिति व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को खराब कर सकती है. 


सभी राशियों पर प्रभाव


ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र के पास अमृत संजीवनी है और शुक्र पृथ्वी के साथ है. जो लोग मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें शुभ फल प्राप्त होगा. जॉब और बिजनेस से संबंधित परेशानियां दूर होंगी. जॉब बदलने का विचार मन में है तो यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा. ज्यादातर लोगों के व्यवहार में सौम्यता आएगी. प्रशासनिक और राजनैतिक मामलों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. कई लोगों की सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. 


ये भी पढ़ें


साल 2024 में मालव्‍य योग कराएगा इन राशियों को लाभ, कई महत्‍वपूर्ण कार्य होंगे पूरे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.