Shukra Gochar 2023: शुक्र के गोचर से इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगा बेशुमार धन
Venus Transit: शुक्र ग्रह अक्टूबर की शुरुआत में ही अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. शुक्र का ये गोचर सिंह राशि में होने वाला है जिसका कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
![Shukra Gochar 2023: शुक्र के गोचर से इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगा बेशुमार धन Shukra Gochar 2023 Venus Transit These Zodiac Signs Will Get Immense Wealth Shukra Gochar 2023: शुक्र के गोचर से इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगा बेशुमार धन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/6cb7c4cb998fe32ae47c6c786ad8dfd11691298866526466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Venus Transit 2023: ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्रों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. समय-समय पर इन ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होता रहता है जिसका हर राशि के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को बहुत शुभ ग्रह माना जाता है. वह धन, वैभव, ऐश्वर्य, भोग, विलास के कारक हैं. शुक्र 2 अक्टूबर को कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र के इस गोचर से कुछ राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि (Taurus)
शुक्र के सिंह राशि में आने से वृष राशि वालों को जीवन में बहुत शुभ परिणाम मिलेंगे. इस दौरान आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इस राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिलने के योग हैं. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. इस गोचर के शुभ प्रभाव से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अधिकतर मामलों में आपको सफलता मिलेगी. अगर आप किसी तरह के रचनात्मक काम से जुड़े हुए हैं तो इस अवधि में आपको विशेष लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)
शुक्र का गोचर सिंह राशि में ही होगा. सिंह में प्रवेश कर शुक्र इस राशि के जातकों को मनचाहे फल प्रदान करेंगे. इस राशि के लोगों को करियर में तरक्की मिलेगी. आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. इस अवधि में आपके रुके हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे. शुक्र का गोचर सिंह राशि के अविवाहित लोगों को खुशखबरी देने वाला है. आपका विवाह तय हो सकता है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. इस अवधि में आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
तुला (Libra)
शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं. ऐसे में शुक्र का गोचर तुला राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. शुक्र के सिंह राशि में गोचर से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा. आपको आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. शुक्र के तुला में गोचर से तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से भी अधिक मजबूत होगी. कारोबारियों के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. आप अपनी सारी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे.
ये भी पढ़ें
पितृ पक्ष में करें इन 10 में से किसी भी एक चीज़ का दान, हर एक का है खास मतलब
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)