Shukra Gochar 2024: शुक्र को धन, प्रेम, ऐश्वर्य, सुख का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र जब भी चाल बदलते हैं तो कुछ राशियों के जीवन में आर्थिक सुख, समृद्धि और नौकरी में सफलता के मार्ग सुलभ होते है.
वहीं कुछ राशियों को धन हानि होती है. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ने लगता है साथ ही पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बिगड़ जाता है. इस साल दिसंबर में शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करेंगे. जानें शुक्र गोचर से किन राशियों को होगा नुकसान, किन्हें रहना होगा सावधान.
दिसबंर में शुक्र गोचर 2024
2 दिसंबर 2024 को शुक्र शनि की राशि मकर में गोचर करने वाले हैं. इस दिन सुबह 11.46 मिनट पर शुक्र मकर राशि में जाएंगे. जिसके फलस्वरूप कुछ राशियों की खुशियों को ग्रहण लगने वाला है. इन्हें सावधान रहकर काम करना होगा क्योंकि यह समय आपकी कड़ी परीक्षा ले सकता है.
शनि की राशि में शुक्र गोचर से राशियों को नुकसान
कर्क राशि - शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव कर्क राशि वालों पर देखने को मिलेगा. बिजनेस में घाटा होने के कारण मन परेशान रहेगा. जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय न लें. धन के साथ सेहत को भी नुकसान हो सकता है. वर्क लोड बढ़ेगा. विरोधी कार्य में बाधा पैदा करेंगे. पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है.
वृश्चिक राशि - शुक्र के शनि की राशि में जाने से आपको आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय थोड़ कठिन रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा, लक्ष्य से भटकें नहीं, चुनौतियां आ सकती है. अचानक से आने वाले खर्चों के कारण धन की कमी महसूस हो सकती है.
मिथुन राशि - शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ नहीं रहेगा. पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है. इनकम में गिरावट और बढ़ते खर्च से आप परेशान हो सकते हैं. व्यापार में गिरावट आ सकती है, आपका कोई अपना धोखा दे सकता है. किसी पर पर्सनल काम को लेकर भरोसा न करें.
Garud Puran: क्या मृत्यु भोज खाना पाप है? गरुड़ पुराण और गीता में तेरहवीं के बारे में क्या लिखा है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.