Shukra Gochar 2024: बुधवार 18 सितंबर 2024 को शुक्र देव अपनी नीच राशि कन्या को छोड़कर अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने वाले हैं. प्रेम संबंधों के कारक ग्रह शुक्र देव का तुला राशि में गोचर सभी राशियों को किस प्रकार के फल देगा लिए जानते हैं ज्योतिष के माध्यम से-


मेष (Aries)-: मेष राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत लाभकारी साबित होने वाला है. जिनके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ रहे थे उनके प्रेम संबंधों में सुधार होगा तथा वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का मधुर व्यवहार देखने को मिलेगा. धन के मार्ग में वृद्धि भी होगी. परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. जॉब करने वाले जातक इस समय अपने कार्य स्थल पर उन्नति प्राप्त करेंगे.


वृषभ (Taurus)-: वृषभ राशि वालों के लिए यह गोचर स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी वाला रहेगा. इस समय शत्रुओं की ओर से भी किसी प्रकार की परेशानी या बाधा उत्पन्न की जा सकती है तथा झगड़ा विवाद की संभावना भी बनेगी. ऐसी स्थिति को अपनी समझदारी से संभालने की विशेष आवश्यकता रहेगी. बाहरी स्थान में यात्रा करने के लिए समय अच्छा रहेगा. जिन जातकों के कोर्ट केस चल रहे हैं उन्हें कुछ राहत देखने को मिलेगी.


मिथुन (Gemini)-: मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर लाभकारी साबित होने वाला है. शिक्षा क्षेत्र में विशेष उन्नति मिलने वाली है तथा बाहर स्थान से धन का लाभ होने के योग भी बनेंगे. धन का आगमन और खर्च चलता रहेगा लेकिन संतुष्टि भी बनी रहेगी. संतान की ओर से कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. नए प्रेम संबंध चल सकते हैं लेकिन कुछ समय तक सावधानी बरतने की आवश्यकता भी है. जिन जातकों के विवाह की बातचीत चल रही है, वे जांच परख कर ही कदम बढ़ाएं.


कर्क (Cancer)-: कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहने वाला है, बड़ी प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है तथा गाड़ी खरीदने के लिए भी समय अनुकूल है. जो लोग प्रॉपर्टी संबंधित कार्य करते हैं उन्हें इस समय प्रॉपर्टी से विशेष लाभ होगा, पैतृक संपत्ति से संबंधित भी कुछ मामले यदि चल रहे हो तो उन्हें मामलों में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
कमाई के नए साधन मिल सकते हैं तथा भूमि का कार्य करने वाले लोगों को विशेष तौर पर धन लाभ के योग हैं. जॉब करने वाले जातकों को अपने कार्य स्थल पर सम्मान मिलने के योग बनेंगे.


सिंह (Leo)-: सिंह राशि वालों के लिए यहां समय कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम वाला है. कला जगत से जुड़े हुए जातकों की कला में इस समय विशेष बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी बहुत अनुकूल रहने वाला है, उनकी कड़ी मेहनत के शुभ परिणाम उन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी तथा उनकी नई योजनाएं भी सफल होगी. मित्रों तथा भाई बन्धुओं का भी बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा.


कन्या (Virgo)-: कन्या राशि वालों के लिए भी यह गोचर विशेष तौर पर भाग्य की उन्नति वाला रहेगा. इस समय परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. धन संबंधित सारी दिक्कतें दूर होंगी और स्वास्थ्य भी अच्छा बनेगा. पिता के सहयोग से किसी बड़े कार्य को संपन्न कर सकते हैं तथा धार्मिक कार्यों से जुड़े लोगों को इस समय विशेष धन लाभ के योग बनेंगे. परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.


तुला (Libra)-: तुला राशि वालों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय नए-नए लाभ मिलेंगे तथा प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छा समय रहने वाला है. नए प्रेम संबंध शुरू हो सकते हैं तथा शिक्षा आदि के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगाम इस समय वैवाहिक जीवन वालों के लिए जीवनसाथी की उन्नति के योग भी बनेंगे और जीवनसाथी से किसी प्रकार के शुभ समाचार में सुनने को मिलते रहेंगे. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए यह अच्छा समय होगा विशेष तौर पर लग्जरी चीजों का व्यवसाय करने वालों के लिए अच्छा समय कहा जाएगा.


वृश्चिक (Scorpio)-: वृश्चिक राशि वालों के लिए यह गोचर वैवाहिक जीवन की दृष्टि से तो थोड़ा संघर्ष कार्य प्रतीत होता है, लेकिन बाहरी स्थानों में यात्राओं के लिए यह अच्छा योग बन रहा है. कोई लंबी यात्रा संभव है. विदेश यात्रा के प्लानिंग भी बना सकते हैं या किसी लंबे मनोरंजन तौर पर भी जा सकते हैं. धन का व्यय होता रहेगा लेकिन धन सही जगह इन्वेस्ट होगा. जो लोग शेयर मार्केट आदि में धन लगाना चाहते हैं वह इस समय सावधानी रखें उनके लिए यह समय अनुकूल नहीं है.


धनु (Sagittarius)-: धनु राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर धन लाभ लाने वाला है. कहीं से आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे तथा नौकरी करने वाले जातकों को विशेष तौर पर लाभ मिलेगा. जो लोग मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है तथा अभिनय अथवा कल के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के ज्ञान और कला में वृद्धि के प्रबल संकेत है. इस समय नए प्रेम संबंध भी शुरू हो सकते हैं तथा कहीं पर धन इन्वेस्ट करना हो तो उसके लिए भी सही समय है.


मकर (Capricorn)-: मकर राशि वालों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है, विशेष तौर पर जो लोग होटल रेस्टोरेंट अथवा लग्जरी रिसॉर्ट आदि से संबंधित कार्य करते हैं उन्हें अपने व्यवसाय में बड़े स्तर पर उन्नति देखने को मिलेगी और जो लोग अपना छोटा व्यवसाय करते हैं उन्हें भी समय लाभ प्राप्ति के योग हैं. नौकरी करने वाले लोगों के लिए प्रमोशन की प्रबल संभावनाएं बनी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में यह अच्छा परिणाम देने वाला समय है, मेधावी छात्रों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने में किसी तरह से सपोर्ट मिलने वाली है.


कुम्भ (Aquarius)-: कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत भाग्यशाली रहने वाला है. इस समय प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए अच्छा समय है. माता की ओर से कोई विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. जो लोग नया घर प्रॉपर्टी खरीदने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए भी यह महीना बहुत अच्छे परिणाम देने वाला है. इस समय भाग्य भी प्रबल साथ देने वाला है, पिता की ओर से भी शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं तथा किसी धार्मिक यात्रा के योग भी बनेंगे.


मीन (Pisces)-: मीन राशि वालों के लिए यह गोचर कुछ दिक्कत परेशानी वाला रहेगा. इस समय भाई बंधुओ से मनमुटाव होने की संभावना रहेगी तथा अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट के अंतिम परिणाम में असफलता मिलने की संभावना भी बनी रहेगी. कागजी कार्यों में सावधानी रखें तथा अपने हस्ताक्षर आदि करने से पहले विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. किसी करीबी मित्र के द्वारा विश्वासघात करने की भी संभावनाएं बनी रहेगी, स्वास्थ्य को लेकर भी छोटी-मोटी चिंता होगी.


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे क्या अपने ही कुल के पूर्वज होते हैं, अच्छा या बुरा कैसा होता है इनका भाग्य, जानिए










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.