Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर का असर मकर राशि वालों के पार्टनरशिप बिजनेस पर पड़ेगा
Shukra Gochar May 2023: 30 मई 2023 को शुक्र गोचर करेंगे, शुक्र का यह राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के जीवन पर क्या और कितना असर डालेगा, जानें
![Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर का असर मकर राशि वालों के पार्टनरशिप बिजनेस पर पड़ेगा Shukra Gochar May 2023 horoscope Capricorn problem in partnership business Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर का असर मकर राशि वालों के पार्टनरशिप बिजनेस पर पड़ेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/3ed069f946bcc89126987e5f64ec194f1685185385641660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukra Gochar May 2023: मकर राशि (Capricorn)- शुक्र 5वे व 10वे हाउस के लार्ड होकर 7वे हाउस में विराजित है. पार्टरशिप में बिजनेस कर रहें लोगों के लिए अपने पार्टनर के साथ आपका विवाद संभव है. जॉब करने वालों का विवाद होना संभीव है. आपको वाणी पर कंट्रोल करना बहुत जरुरी है. घर में मत-भेद होने की पूरी संभावना है. शादीशुदा जिंदगी में मत-भेद हो सकते हैं. किसी पर बिना वजह गुस्सा ना करें. आपके लिए हानिकारक है.
बिजनेस (Business) - आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो, आपका अपने सहयोगी संग विवाद संभव है. 7वे हाउस में नीचस्थ मंगल.
जॉब (Job)- आपका अपने अधीन काम करने वाली कर्मियों के साथ, किसी बात को लेकर मतभेद हो.
पर्सनल लाइफ (Personal Life)- घर-परिवार में सदस्यों में वैचारिक मतभेद बने हुए है.
प्रोफेशन लाइफ (Professional Life)- मीठा बोलकर करियर में दायित्वों को पूरा करें. किसी पर अपशब्द का प्रयोग न करें.
एजुकेशन लाइफ (Education)- विदेश में जाकर शिक्षा के लिए प्रयास किए जा सकते है.
मैरिड लाईफ (Married Life)- जीवनसाथी के साथ अहम का टकराव हो सकता है.
एक्सपेन्स (Expense)- स्वास्थ्य के लिहाज से, आपको आपको इस गोचर के दौरान कुछ समस्या हो सकती है. आपको पेट या मूत्र संबंधित कोई विकार परेशान कर सकता है.
हेल्थ (Health)- बेवजह का गुस्सा किसी पर न उतारे, धैर्य रखें, विनम्र बने रहें. अपनी सेहत का ध्यान करें, खाने-पीने का ध्यान रखें.
उपाय (Upay)- शुक्र की स्थिति को मजबूत करने के लिए हीरा धारण जरुर पहने.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)