Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर से धनु राशि वालों की पर्सनल लाइफ आपकी दिक्कतों से भरी रहेगी.
Shukra Gochar May 2023: कर्क राशि में शुक्र को अपनी नीच राशि में स्थित मंगल की युति का साथ 30 मई से 1 जुलाई 2023 तक रहेंगे, जानते हैं धनु राशि पर शुक्र गोचर का असर.
![Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर से धनु राशि वालों की पर्सनल लाइफ आपकी दिक्कतों से भरी रहेगी. Shukra Gochar May 2023 horoscope disturbance in personal life Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर से धनु राशि वालों की पर्सनल लाइफ आपकी दिक्कतों से भरी रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/5f441f9253120b282e4b84148bcc5bf21685181340993660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukra Gochar May 2023: धनु राशि (Dhanu)- शुक्र 6वे व 11वे हाउस के लार्ड होकर 8वे हाउस में विराजित है. जॉब कर रहे लोगों के लिए ये समय थोड़ा कठिन है. हेल्थ की बात करें तो आपको पुरानी बिमारियों से छुटकारा मिलेगा. पर्सनल लाइफ आपकी दिक्कतों से भरी रहेगी. आप लेकिन अपने काम को लेकर सर्तक रहेंगे. किसी गरीब की साहयता करें. मंदिर में खाने-पीने का सामान दान जरुर करें.
बिजनेस (Business)- आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा. शुक्र के इस गोचर के दौरान, धन लाभ के कई मौके मिलेंगे, जिनका आप भली-भांति लाभ उठाने में भी सफल हो जाएंगे.
जॉब (Job)- कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे. करियर में थोड़ी बाधा भी महसूस हो सकती है. जॉब में पूरी मेहनत से काम करें.
पर्सनल लाइफ (Personal Life)- आपकी पर्सनल लाइफ में समय थोड़ा कष्टदायक रहेगा. कष्ट से डरे नहीं डट कर उसका सामना करें.
प्रोफेशन लाइफ (Professional Life)- कार्यक्षेत्र पर आप पहले से अधिक साहस और, पराक्रम के साथ हर कार्य को करते दिखाई देंगे. मेहनत का फल जरुर मिलेगा
एजुकेशन लाइफ (Education)- शोध स्टुडेंट्स समय की शुभता का लाभ उठायें. 5वे हाउस के लोर्ड शनि 5वे, हाउस में है.
एक्सपेन्स (Expense)- खर्चें बढ़ेंगे परन्तु किसी पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है.
हेल्थ (Health)- पुराने रोगों में कमी हो सकती है, परन्तु वाहनों से चोट लग सकती है. शुक्र-मंगल (नीचस्थ) 8वे हाउस में.
उपाय (Upay)- किसी गरीब व्यक्ति, जरूरतमंद या किसी मंदिर में दूध का दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)