Shukra Gochar May 2023: फैशन- लाइफस्टाइल से जुड़े लोगों के लिए शुक्र गोचर नए संपर्क लेकर आएगा
Shukra Gochar May 2023: शुक्र ग्रह 30 मई 2023, मंगलवार को सांयः 07: 37 मिनट पर, कर्क राशि में गोचर करेंगे और 07 जुलाई 2023 सुबह 03: 36 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे. जानते हैं मेष राशि पर इसका असर.
Shukra Gochar May 2023: मेष राशि (Aries) - शुक्र दूसरे व 7वे हाउस के लार्ड होकर चौथे हाउस में विराजित है. मेष राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर जॉब और करियर के लिए लाभकारी रहेगा. फैशन लाइफस्टाइल से जुड़े लोगों के लिए ये अच्छा फल देगा. जिन लोगों की शादी विवाह में देरी हो रही है उनके लिए शुक्र गोचर अच्छी खहर लाएगा. शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए उतार चढ़ाव की स्थिति बना सकता है.
बिजनेस (Business)- वाहन, प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने वालों के लिए समझ से चलने का समय है. शुक्र-मंगल के संग है, मंगल नीचस्थ है.
जॉब (Job)- मेहनत के अनुरूप प्राप्तियां मिलने के योग है, 10वे हाउस के लोर्ड शनि 11वे हाउस में स्थित है.
पर्सनल लाइफ (Personal life)- नया घर या नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल है आप खरीद सकते हैं. मैरिड लाइफ में मिठास की कमी रहेगी.
प्रोफेशन लाइफ (Professional Life)- क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखें, नीच का मंगल करियर में छवि खराब कर सकता है.
एजुकेशन लाइफ (Education)- शिक्षा के लिए समय अच्छा है, बशर्ते मनोबल को कमजोर न होने दें.
एक्सपेन्स (Expense)- स्वास्थ्य विषयों पर खर्च हो सकते है. यात्राओं के लिए समय अनुकूल है.
हेल्थ (Health)- तेज गति से वाहनों का प्रयोग करने से बचें, शुक्र नीच के मंगल के साथ है.
उपाय (Upay)- शुक्रवार के दिन व्रत जरूर रखें. इससे आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव होंगे. मां लक्ष्मी का स्मरण करके कोई भी सफेद प्रसाद कन्याओं को बांटे साथ ही चींटी को चीनी मिलकर आटा खिलाएं इससे शुक्र ग्रह मजबुत होगा.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.