Shukra Gochar May 2023: शुक्र गोचर पर मीन राशि वाले ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे
Shukra Gochar May 2023: कुंडली में शुक्र यदि अच्छी अवस्था में मौजूद हो तो इससे इंसान को समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है, जानें मीन राशि पर शुक्र गोचर का असर.
Shukra Gochar May 2023: मीन राशि (Pisces)- शुक्र तीसरे व 8वे हाउस के लॉर्ड होकर 5वे हाउस में विराजित है. बिजनेस कर रहे लोगों को पार्टरशिप बिजनेस में लाभ मिलेगा. पढ़ाई कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. खर्चें कर रहे लोग ध्यान रखें. परिवार को बढ़ाने के लिए समय उत्तम है. आप ऊर्जावान एवं बेहद सकारात्मक दिखाई देंगे. शुक्रवार के दिन शादीशुदा औरतें सुहाग का सामान दान करें.
बिजनेस (Business)- पार्टनरशिप में बिजनेस का लाभ के रूप में प्राप्त होगा. आपके लिए पार्टनरशिप का बिजनेस बेहद लाभकारी रहेगा. आप बिजनेस में मन लगाकर काम करेंगे.
जॉब (Job)- कार्यक्षेत्र पर आपको, धन कमाने के साथ-साथ प्रगति करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे. चूंकि शुक्र रचनात्मकता और प्रेरक शक्तियों का भी कारक माना जाता है, इसलिए आप इस दौरान, अपने विचारों से दूसरों को आकर्षित करने में सफल होंगे. जिस कारण आपकी पदोन्नति संभव है.
पर्सनल लाइफ (Personal Life)- आप इस समय बेहद ऊर्जावान एवं बेहद सकारात्मक दिखाई देंगे, जिससे समाज में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.
एजुकेशन लाइफ (Education)- शैक्षिक पाठ्यक्रम के लिए भी अच्छा समय है. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.
मैरिड लाईफ (Married Life)- जो, अपने परिवार को बढ़ाने का सोच रहे थे, तो उसके लिए भी ये समय बेहद उत्तम है. परिवार के साथ समय बिताएं. आपके लिए फलदायी है.
एक्सपेन्स (Expense)- व्यय बहुत अधिक बने हुए है. नियंत्रण की आवश्यकता है. खर्चों पर कंट्रोल रखें.
उपाय (Upay)- शुक्रवार को किसी विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें.
Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी कब? जानें डेट, इस दिन से बंद हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.