Shukra Gochar May 2023: वृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र 7वे व 12वे हाउस के लॉर्ड होकर 9वे हाउस में विराजित है. बिजनेस कर रहें जातकों के लिए नए बिजनेस के योग बन रहें है. अगर कोई विवाद चल रहा है तो निपट के पूरे चांस हैं. खर्चा हो सकता है, खर्चे के से हो सके तो दूर रहें. विदेश जानें के चांस बन रहें है, जो लोग जाना चाहते है उनके प्लान बन सकते हैं.


बिजनेस (Business)- प्रॉपर्टी डिलरों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस के लिए यात्राओं के योग बने हुए है. 



जॉब (Job)- नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो समय उत्तम है. आपको अपनी इच्छा अनुसार कार्य करने का भरपूर मौका मिलेगा.


पर्सनल लाइफ (Personal Life)- मानसिक शांति की प्राप्ति होगी, जिससे आप अंदर से प्रसन्न दिखाई देंगे. शुक्र का गोचर आपकी संपत्ति में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है. इसके साथ ही यदि संपत्ति से संबंधित कोई विवाद है तो वह भी सुलझ सकता है.


एजुकेशन लाइफ (Education)- उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए, विदेश जाने की इच्छा रखने वाले जातकों को इस गोचर के दौरान विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. 


लव लाईफ (Love Life)- अंडरस्टैंडिंग की कमी बनी हुई है, स्नेह का स्थान अविश्वास और शक ले सकता है.


एक्सपेन्स (Expense)- यात्राओं पर खर्च हो सक्ते है. किसी सर्जरी पर भी व्यय हो सकते है.


हेल्थ (Health)- रक्त विकार परेशानियां बढ़ा सकते है.


उपाय (Upay)- पानी में इलायची डालकर स्नान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होगा. 


New Parliament Building: क्या पीएम मोदी को ही करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन? बवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.