Shukra Gochar May 2023: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र गोचर नए अवसर लेकर आएगा, जानें
Shukra Gochar May 2023: शुक्र ग्रह 30 मई 2023 को कर्क राशि में गोचर करेंगे, कर्क राशि में शुक्र को अपनी नीच राशि में स्थित मंगल की युति का साथ 1 जुलाई 2023 तक मिलेगा. जानते हैं कन्या राशि पर इसका असर.
![Shukra Gochar May 2023: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र गोचर नए अवसर लेकर आएगा, जानें Shukra Gochar May 2023 horoscope Virgo new achivements on your way Shukra Gochar May 2023: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र गोचर नए अवसर लेकर आएगा, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/18503e5a4fb01858601ec167e877d29e1685173401236660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukra Gochar May 2023: कन्या राशि (Virgo)- शुक्र दूसरे व 9वे हाउस के लार्ड होकर 11वे हाउस में विराजित है. कन्या राशि के जातकों को बिजनेस में अच्छे अवसर मिलेंगे. नौकरी कर रहें लोगों को नई चीजों से जुड़ने का मौका मिलेगा. इस मौके को जानें ना दें, आर्थिक लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. पढ़ाई के क्षेम में बच्चों के लिए अच्छे मौके हैं. अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रखें, कोई बिमारी आपको परेशान कर सकती है.
बिजनेस (Business)- शुक्र देव आपको अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर प्रदान करेंगे. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले जातकों को भी, शुभ फल मिलेंगे.
जॉब (Job)- नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. विदेशी कार्यों से जुड़ी योजनाओं पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी, क्योंकि उनसे ही आपको आगे चलकर, कोई बड़ा मुनाफा प्राप्त हो सकता है.
पर्सनल लाइफ (Personal Life)- घर-परिवार में तनाव रहने से सुख-शांति की कमी बनी हुई है.
प्रोफेशन लाइफ (Professional Life)- आर्थिक लाभ मिल सकता है. आपका काम देखकर सहकर्मी भी आपसे खुश रहेंगे.
एजुकेशन लाइफ (Education)- स्टुडेंट्स का ध्यान भंग रहेगा, मनोबल भी कम बना हुआ है.
मैरिड लाइफ (Married Life)- जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है, क्योंकि 7वे हाउस का लॉर्ड गुरु, राहु के साथ 8वे हाउस में है.
एक्सपेन्स (Expense)- करियर के कार्यों पर व्यय होने के योग है.
हेल्थ (Health)- पोसिटिव बने रहें है. बवासीर के रोग, उपचार को अनदेखा न करें.
उपाय (Upay)- शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)