एक्सप्लोरर

Shukra Tara Asta 2023: भोग विलास का कारक शुक्र हुआ अस्त, जानें सभी राशियों पर इसका प्रभाव

Shukra Tara Asta 2023: आज गुरुवार 03 अगस्त 2023 को शुक्र तारा पश्चिम दिशा में अस्त होगा और 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेंगे. शुक्रास्त की अवधि में कोई भी शुभ-मांगलिक नहीं किए जाते हैं.

Shukra Tara Asta 2023: वैदिक ज्योतिष में गुरु और शुक्र ग्रह को तारा माना गया है. शुक्र के उदय काल में ही वास्तु शांति कर्म करना शुभ माना जाता है, अस्त काल में नहीं. नारायण बलि कर्म शुक्र अस्त काल में करना त्याज्य माना गया है. देव प्रतिष्ठा शुक्र के अस्त काल में करनी चाहिए. वधू का द्विरागमन शुक्र के अस्त काल में वर्जित है. विवाह, भवन निमार्ण, गृह प्रवेश, बावड़ी, कुआं, तालाब, बगीच, जल के बडे होदे, व्रत का प्रारम्भ, उद्यापन, प्रथम उपाकर्म, नूतन वधु प्रवेश, देवस्थापन, दीक्षा, उपनयन, जडुला उतारना आदि कार्य नहीं करें.

वार्षिक कर्मो में, नित्य कर्म में, नित्य यात्रा, जीर्ण गृह सबंधी कार्य, चातुर्मासी व्रत, साधारण उत्सव, गर्भाधान से लेकर सात संस्कारो तक के संस्कार, नवीन आभूशण, वस्त्रादि धारण करने में शुक्र अस्त का दोष नहीं लगता है. इस बार शुक्र तारा 3 से 18 अगस्त 2023 तक अस्त रहेगा. शुक्र के अस्त होने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन इसमें भी कई राशियों को लाभ तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है.

मेष राशि (Aries)- शुक्र दूसरे व सातवें भाव के स्वामी होकर पांचवे हाउस में अस्त हो रहे हैं. 

  • व्यापार में लाभ और उत्तरोतर वृद्धि के योग बन रहे हैं. 
  • स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है, बशर्ते मनोबल को कमजोर न होने दें.
  • आपके रोमांटिक जीवन में साथी के साथ मन-मुटाव हो सकता है. 
  • जो लोग संतान प्राप्ति के लिये प्रयासरत हैं उन्हें भी खुशखबरी मिल सकती है.  
  • स्वास्थ्य विषयों पर खर्च हो सकते है. तेज गति से वाहनों का प्रयोग करने से बचें.
  • वर्कप्लेस पर तरक्की देखने को मिल सकती है, पदोन्नति की संभावना भी बन रही है.   
    उपाय- शुक्रवार के दिन लक्ष्मी माता व्रत करे व उनकी उपासना करें और सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.

वृषभ राशि (Taurus)- शुक्र आपकी राशि व छठे भाव के स्वामी होकर चौथे भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  • स्टूडेंट्स को पढाई में दोस्त से मदद मिलेगी. 
  • बिजनेस में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेंगे. लेकिन छोटी यात्राओं से लाभ होगा.
  • सेहत खराब होने की वजह आपको मानसिक तनाव हो सकता है. 
  • कार्यस्थल पर किसी महिला सहकर्मी और परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप पहले से और बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे.
  • ननिहाल से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
  •  मैरिड लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आ सकता है. 
    उपाय- शुक्र से संबंधित चंदन या गुलाब जैसी सुगंध का उपयोग करते हुए शुक्र स्तोत्र का पाठ करें.

मिथुन राशि (Gemini)- शुक्र पांचवे भाव व 12वें भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  • आप दांपत्य जीवन बढ़ाने की सोच रहे थे तो, उसके लिए समय बेहद शुभ है. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा.
  •  स्टूडेंट्स अपनी शिक्षा व अध्ययन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
  • 3. वर्कप्लेस पर तरक्की पाने के विभिन्न अवसर प्राप्त होंगें.
  • 4. बिजनस में आपको किसी विदेशी स्रोत से विशेष उन्नति और तरक्की करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे.
  • 5. फिल्म अभिनेताओं और फिल्मी कलाकारों के लिए विशेष फल नहीं मिलेगा.  
  • 6. सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा रहने की उम्मीद है.
    उपाय- शुक्रवार के दिन शुक्र यंत्र पर दूध और पानी से अभिषेक करें और सफेद वस्तुओ का दान करें.

कर्क राशि (Cancer)- शुक्र चौथे भाव व 11वें भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  •  जो लोग फैशनेबल या फैबरिक कपड़ों का व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं उनके लिये अच्छा रहेगा. 
  • अपने लिये नया घर अथवा गाड़ी संजोने का सपना भी पूरा कर सकते हैं.
  • वर्कप्लेस पर नेतृत्व करने के अवसर मिल सकते हैं. अपनी योग्यता से प्रोब्लम्स का हल निकालेंगे. 
  • रिश्ते को और मजबूत बनाने के कई मौके मिलेंगे. लव लाइफ रोमांचक रहेगी और उपहारों का आदान प्रदान हो सकता है. 
  • आपको पेट से सम्बधित समस्या हो सकती है ध्यान रखें. 
  • स्टूडेंट्स को इस गोचर के दौरान भाग्य का साथ मिल रहा है. 
    उपाय- हर शुक्रवार सुबह उठकर स्नान करने के बाद शुक्र देव को चमेली या कमल जैसे सफेद फूल चढ़ाएं जो आपके लिए शुभ रहेगा।

सिंह राशि (Lio)- शुक्र तीसरे भाव  व दसवें भाव के स्वामी होकर आपकी राशि में अस्त हो रहे हैं.

  • बिजनेस विस्तार के लिए छोटी यात्राओं के योग बना रहा है. 
  • वर्कप्लेस पर धन प्राप्ति के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. नौकरी में नए अवसरों की तलाश कर सकते हैं. 
  • फिलोसिफी विषयों के स्टूडेंट्स के लिए समय योग्यता सिद्ध करने का रहेगा. 
  • आपको अपने भाई बहन से आर्थिक रूप से भी भरपूर साथ प्राप्त होगा. लव लाइफ में मित्रों का साथ मिलेगा.
  • आपको किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है. शानो-शौकत भरा जीवन जीने के लिए, समय बेहद शुभ है. 
  • सेहत के लिहाज से ये समय थोड़ा कष्टदायक रहने वाला है. रक्त संबंधी या आंख संबंधी रोग हो सकता है. 
    उपाय- शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु को पीला पुष्प, चन्दन चढ़ाते हुए विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

कन्या राशि (Virgo)- शुक्र दूसरे भाव व नौवें भाव के स्वामी होकर 12वें भाव हाउस में अस्त हो रहे हैं.

  • वर्कप्लेस पर विदेशी कार्यों से जुड़ी योजनाओं पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी, क्योंकि उनसे ही आपको आगे चलकर, कोई बड़ा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. 
  • आपको अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर प्रदान करेंगे. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले जातकों को भी, शुभ फल मिलेंगे. 
  • संचार कौशल ही आपकी सफलता की कुंजी साबित हो सकता है. 
  • आपका रोमांटिक मूड आपके प्रेम जीवन में रोमांच पैदा कर सकता है. आप अपने साथी को खुश रख सकते हैं.
  • स्टूडेंट्स का ध्यान भंग रहेगा, मनोबल भी कम बना हुआ है. 
  •  बवासीर के रोग, उपचार को अनदेखा न करें. 
    उपाय- छोटी कन्याओं को उपहार देना आपके लिए शुभ रहेगा व चांदी या प्लैटिनम का छल्ला पहनना शुक्र ग्रह को शांत रखता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को भी आपसे दूर रखता है.

तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि व आठवें भाव  के स्वामी होकर 11वें भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  • नये घर अथवा गाड़ी की खरीद को लेकर उत्साहित हो सकते हैं. 
  • जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. लव लाइफ को लेकर अधिक उत्साहित नहीं रहेंगे.  
  • कार्यक्षेत्र पर बहुत ज्यादा परेशानी महसूस करेंगे. तनाव में वृद्धि होगी.
  • बिजनेस में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. बौद्धिक कौशल की बदौलत आप इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. 
  • स्टूडेंट्स का पढाई से ध्यान भटक सकता है. 
  • सेहत के लिहाज से, ये गोचर आपको मानसिक तनाव और थकान देने वाला है, जिससे आपके स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचेगा.
    उपाय- चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या चांदी की अंगूठी पहनें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र सातवें भाव व 12वें भाव के स्वामी होकर दसवें भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  • बिजनेस में विस्तार के लिए नई चीजें खरीदेंगे. प्रोपर्टी डिलरों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
  • आप लंबी दूरी की यात्रा भी जा सकते है लेकिन सावधानी बरतें.  
  • जीवनसाथी के साथ अंडरस्टैंडिंग की कमी बनी हुई है, स्नेह का स्थान अविश्वास और शक ले सकता है.   
  • वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. अपने काम की बदौलत आपको नई पहचान मिलेगी.
  • कोई पुराना रोग अगर अभी भी चल रहा है तो उससे निजात मिलेगी. 
  • उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए, विदेश जाने की इच्छा रखने वाले जातकों को इस गोचर के दौरान विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. 
    उपाय- शुक्रवार के दिन श्वेतार्क गणपति की पूजा करें व ऊँ शुं शुक्राय नमः मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा. 

धनु राशि (Sagittarius)- शुक्र छठे भाव व 11वें भाव के स्वामी होकर नौवें भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  • कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे. करियर में थोड़ी बाधा भी महसूस हो सकती है. 
  • रोमांटिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग नहीं मिलने की संभावना है. 
  • यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. खाने-पीने पर कुछ ज्यादा जोर रहने के आसार भी हैं.
  • शोध स्टुडेंट्स समय की शुभता का लाभ उठायें. 
  • बिजनेस में आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्यों पर रहेगा.
  • पुराने रोगों में कमी हो सकती है, परन्तु वाहनों से चोट लग सकती है.
    उपाय- शुक्रवार के दिन संतोषी माता की पूजा करें व सफेद कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.

मकर राशि (Capricorn)- शुक्र पाचवें भाव व दसवें भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  • बिजनेस में विस्तार के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी तब ही सफलता मिलेगी. 
  • वर्कप्लेस पर अपने अधीन काम करने वाली कर्मियों के साथ, किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. 
  • प्रेम जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार पाएंगे. घर-परिवार में सदस्यों में वैचारिक मतभेद बने हुए है. 
  • स्टूडेंट्स की पढाई में व्यवधान आ सकता है. 
  • आपको पेट संबंधित रोग, बुखार आदि होने की संभावना रहेगी और आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती है.
  • आप नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. 
    उपाय- शुक्रवार के दिन स्फटिक श्रीयंत्र पर पंचामृत से स्नान कराए व सफेद वस्तुओं का दान करें. इससे शुक्र से सम्बधित समस्या दूर होगी.

कुंभ राशि (Aquarius)- शुक्र चाैथे भाव व नौवें  भाव के स्वामी होकर सातवें भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  •  बिजनेस में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने के आसार हैं जिससे व्यापार का विस्तार संभावित है.   
  • परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कुछ तकलीफ आ सकती है.
  • रोग सिर उठा सकते है, चोट लगने पर रक्त बहने की स्थिति बन सकती है. 
  • परिवार में किसी विवाह समारोह का आयोजन हो सकता है. 
  • वर्कप्लेस पर आपका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहेगा और स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करेंगे. नौकरी में बदलाव के विचारों को आगे बढ़ाया जा सकता है. 
  • जीवनसाथी व लव पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ने से रिश्तों में मजबूती आएगी.
    उपाय- शुक्रवार को प्राणप्रतिष्ठित मातंगी यंत्र का पूजन करें. भोग के रूप में खीर चढ़ाएं. शुक्र से जुड़ी चांदी, दूध, दही, इत्र, चावल, मिश्री, सफेद चंदन आदि का दान करें.

मीन राशि (Pisces)- शुक्र तीसरे भाव व आठवें भाव के स्वामी होकर छठे भाव में अस्त हो रहे हैं. 

  •  छोटे भाई की सेहत के प्रति आप थोड़े चिंतित रह सकते हैं. 
  • कार्यक्षेत्र पर आपको, धन कमाने के साथ-साथ प्रगति करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे.  प्रतिस्पर्धात्मक अवसरों पर आपको सफलता प्राप्त हो सकती है.  
  • अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहें. विशेषकर डॉयबिटिक रोगी सावधानी बरतें.  
  • आप बिजनेस में बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन लेने के बारे में विचार कर सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस का लाभ के रूप में प्राप्त होगा. 
  • स्टूडेट्स को पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेने के योग बन रहे हैं. 
  • अपने परिवार को बढ़ाने का सोच रहे थे, तो उसके लिए भी ये समय बेहद उत्तम है.     
    उपाय- शुक्रवार को आप किसी भी लक्ष्मीनारायण मन्दिर में जाकर सफेद पुष्प, धुप, दीप अर्पित करे व शाम को प्रार्थना करते समय कपूर या अगरबत्ती जलाएं इसे शुक्र मजबुल होगा.

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri: कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानिए बागेश्वर धाम वाले बाबा के जीवन के बारे में

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Delhi में कानून व्यवस्था को लेकर AAP सांसद Sanjay Singh का बड़ा हमलाSambhal Masjid Violence  संभल जा रहे सपा नेताओं पर पुलिस ने रोका रास्ता  | ABP NEWSICC Champions Trophy 2025 News : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर Pakistan में दो फाड़ | PCB | IND vs PAKMaharashtra New CM News :  गांव पहुंचते ही Shinde का बड़ा दांव, फडणवीस-अजित हैरान!

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए', बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'कांग्रेस को मिलेंगे 3 ही पद, RJD को नहीं मिलेगा कोई मंत्रालय', झारखंड में BJP नेता का बड़ा दावा
'बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है...' जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'कहीं कोई गड़बड़ी नहीं', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब
'मुसलमान क्या करें, बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी', आखिर ये क्यों बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
'मुसलमान क्या करें, बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी', आखिर ये क्यों बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
सर्दियों में खाते हैं अंडे तो खबरदार, मार्केट में बिक रहे हैं नकली अंडे, ऐसे करें पहचान
सर्दियों में खाते हैं अंडे तो खबरदार, मार्केट में बिक रहे हैं नकली अंडे, ऐसे करें पहचान
Embed widget