Shukra Vakri 2023: शुक्र चलेगा उल्टी चाल, जानें देश-दुनिया पर क्या होगा असर?
Venus Retrograde: ज्योतिष में शुक्र का वक्री होना महत्वपूर्ण घटना माना गया है. यह हर 18 महीने में उल्टी चाल चलता है. शुक्र 23 जुलाई को सिंह राशि में वक्री करेगा.
Shukra Vakri 2023 Effects: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख और वैभव का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, कला, रोमांस, विवाह, रिश्ते, और प्रसिद्धि का प्रतीक माने जाते हैं. शुक्र के शुभ होने पर जीवन में सौभाग्य बढ़ता है. शुक्र 23 जुलाई को सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं. जब कोई ग्रह उल्टा चलता है तो उसे वक्री अवस्था कहा जाता है. शुक्र सिंह राशि में वक्री होना कई मायनों में खास रहने वाला है.
सिंह राशि में सूर्य के वक्री होने का महत्व
ज्योतिष में शुक्र का वक्री होना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. हर 18 महीने में शुक्र वक्री होता है यानी उल्टी दिशा में चलना शुरू कर देता है. सिंह राशि में आकर शुक्र रचनात्मकता बढ़ाता है. शुक्र का सिंह राशि में होना बेहद शक्तिशाली माना जाता है. शुक्र रोमांस, कला, और सौंदर्य का शुभ ग्रह है वहीं सिंह को उग्र और साहसी माना जाता है. सिंह राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अपनी विशेषताओं को स्पष्ट रूप से दर्शाने लगता है. शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश बेहद ही खास माना गया है.
सिंह राशि में वक्री शुक्र का देश-दुनिया पर प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का प्रभाव सभी मनुष्यों के जीवन, आसपास के वातावरण और पूरे विश्व पर पड़ता है. जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो इससे अचानक बड़े परिवर्तन देखने को मिलते हैं. यह परिवर्तन सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकते हैं. सिंह राशि में वक्री शुक्र विमानन क्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने के संकेत दे रहा है. भारत के
खाद्य उद्योग में कुछ समय के लिए बिक्री में स्थिरता देखने को मिल सकती है. हालांकि यह कुछ समय बाद फिर से बढ़ सकती है.
शुक्र के प्रभाव से वैश्विक स्तर पर कपड़ा उद्योग में तेजी का दौर देखने को मिल सकता है. फैशन से जुड़ी वस्तुओं की मांगे बढ़ सकती हैं. दुनिया भर के सौंदर्य प्रसाधन उद्योगों पर भी शुक्र के वक्री अवस्था का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस क्षेत्र पर मंदी की मार भी पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
इन 5 राशियों के लिए भाग्यशाली है मलमास, धन और संपत्ति लाभ के बनेंगे योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.