Shukra Vakri 2023 Effects: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख और वैभव का कारक माना गया है. 23 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में वक्री हो गया है. यानी शुक्र की चाल इतनी धीमी हो गई है कि पृथ्वी से देखने पर पीछे की और जाता हुआ दिखाई देगा. शुक्र की ऐसी स्थिति 4 सितंबर तक रहेगी. शुक्र की ऐसी स्थिति का असर देश-दुनिया पर पड़ेगा.
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र ग्रह की अच्छी स्थिति होने से जीवन में कई सुख-सुविधाएं मिलती हैं. वैवाहिक जीवन पर भी शुक्र का असर पड़ता है. कुंडली में ये ग्रह मजबूत हालत में हो तो दांपत्य जीवन सुखद रहता है. वहीं शुक्र की कमजोर स्थिति वैवाहिक जीवन को खराब कर सकती है. शुक्र का प्रभाव इनकम, खर्चा, शारीरिक सुख-सुविधाएं, शौक और भोग-विलास पर होता है.
वक्री शुक्र का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वक्री चाल चलते समय ग्रह अपने नियत स्वभाव के अनुसार फल देने की बजाय उससे अलग फल भी देते हैं. जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो पृथ्वी के करीब होने की वजह से इसका सीधा प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ता है. शुक्र के वक्री होने पर भी कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
मौसम में अचानक बदलाव
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र के राशि बदलने से खाने की चीजों की कीमतें सामान्य रहेंगी. समुद्री तूफान की आशंका बन रही है. सब्जियां, तिलहन और दलहन की कीमतें कम होंगी. देश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश से ठंड बढ़ सकती है. सोना-चांदी और कीमती धातुओं में तेजी आ सकती है. मशीनरी समान महंगे हो सकते हैं.
दूध से बनी चीजों का उत्पादन बढ़ सकता है. सुख-सुविधाओं की चीजों में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. शुक्र का राशि बदलना देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा. अग्नि कांड भूकंप गैस दुर्घटना वायुयान दुर्घटना के साथ पहाड़ों पर संकलन आंदोलन हिंसा धरना प्रदर्शन हड़ताल उपद्रव आगजनी की स्थिति बनेगी.
राजनीति पर प्रभाव
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि वर्तमान में ग्रहों का संचार कुछ इस प्रकार हो रहा है मानो ग्रहों ने विश्व को बदलने का दृढ़ संकल्प लिया है. ग्रह विश्व में दो ऐसे खेमों के निर्माण का संकेत दे रहे हैं जहां एक खेमा सृजन करना चाहता है तो दूसरा इस मार्ग को छल, कपट और धोखे द्वारा विचित्र स्थिति बनाना चाह रहा है.
पहले खेमे में जहां सृजन की बात हो रही है, नव निर्माण की बात हो रही है, वहीं दूसरे खेमे में मंगल के होते हुए भी सब मंगल नहीं है. पर्यावरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें होंगी. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे सत्ता संगठन में बदलाव होंगे. बड़े नेताओं से दुख समाचार मिलने की संभावना.
भारत पर प्रभाव
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मघा नक्षत्र में शुक्र का वक्री होना, मंगल के साथ होकर शनि से दृष्ट होना इस बात का संकेत दे रहा है कि देश के कई राज्यों में राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति पैदा होगी. सामाजिक क्षेत्र में भी लोगों में भोग विलास की भावना तीव्र होगी जिससे लोग गलत तरीके अपनाकर सुख भोग पाना चाहेंगे. इससे कुछ ऐसी घटनाएं सामना आ सकती हैं जिससे लोगों का मन विचलित होगा.
ये भी पढ़ें
अगस्त में किन्हें लाभ, किनको होगा नुकसान? जानें सभी राशियों का मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.