Budh Gochar 2025: बुध का संबंध वाणी यानि बोली से है. बोल चाल का विशेष महत्व है. यही कारण है कि तोल मोल के बोलने की सलाह दी जाती है. कहते हैं, गोली या तलवार का घाव तो भर सकता है लेकिन जुबान से निकले कड़वे बोल ऐसा जख्म देते हैं जो कभी नहीं भरते हैं.
ज्योतिष में वाणी का कारक बुध ग्रह है. इस ग्रह का संबंध धंधा, रोजगार, लेखन, भाषण, गायन आदि से भी है. कुंडली में बुध खराब हो या फिर पाप ग्रह राहु-केतु से पीड़ित हो ते व्यक्ति को वाणी से मात खानी पड़ती है. वहीं मंगल या शनि हो तो व्यक्ति अपनी बोली से मित्र को भी शत्रु बना लेता है. यही कारण है कि घर के बुजुर्ग या समझदार लोग सदा अच्छा बोलने के लिए टोकते रहते हैं.
बुध गोचर 2025 (Mercury Transit 2025)
जनवरी 2025 में बुध का बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है, जो कुछ राशि वालों के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए इन लोगों को अभी से ध्यान देना आरंभ कर देना चाहिए. हिंदू पंचांग के अनुसार 18 जनवरी 2025 को धनु राशि में बुध अस्त (Budh Asta 2025) होने जा रहे हैं. वहीं 21 जनवरी 2025 को बुध की राशि मिथुन में मंगल का गोचर हो रहा है. 24 जनवरी 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे.
मेष राशि (Mesh Rashi)- बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए कुछ दिक्कतें लेकर आ रहा है. यदि आप सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं तो आपको अपने कॉंटेंट को लेकर अधिक सजग रहना होगा. नहीं तो बेवजह ट्रोल हो सकते हैं. गणित के विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही किसी प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है.
तुला राशि (Tula Rashi)- शुक्र की राशि होने के कारण बुध आपको मिले-जुले फल देते नजर आ रहे हैं. व्यापार में घाटा हो सकता है. नई डील सोच समझ कर करें. लॉजिस्टिक के कार्य से जुड़े हैं तो विदेश से लाभ हो सकता है. लेकिन इस दौरान आपको अपनी बोली को मीठा रखना होगा नहीं तो आपके क्लाइंट्स आपसे दूरी बना सकते हैं.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)- कठोर वचन मुंह से निकल सकते हैं, जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं. किसी रिश्ते में दरार भी आ सकती है. पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ सकते हैं. आपके इस स्वभाव के कारण आपके अपने मित्र-रिश्तेदार दूरी बना सकते हैं. ऑफिस में आपको दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.अच्छी बात ये है कि धन के मामले में लाभ हो सकता है. जो लोग कला, म्यूजिक के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अच्छे फल मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Shani Gochar 2025: सूर्य ग्रहण और शनि गोचर एकसाथ, इन राशियों पर शनि देव बरपाएंगे कहर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.