Sun Transit 2023: दो दिन बाद ग्रहों के राजा सूर्य मंगल की राशि मेष में करेंगे गोचर, इन 4 राशियों में मचेगी हलचल, जानें राशिफल
Surya Gochar 2023: 14 अप्रैल को सूर्य मीन राशि (Pisces)से निकलकर मेष राशि (Aries) में प्रवेश करेंगे जानते हैं ज्योतिषाचार्य डा अनीष व्यास से सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या असर पड़ेगा.
Sun Transit 2023, Surya Rashi Parivartan 2023, Surya Gochar 2023: सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति (Mesh Sankranti 2023) कहलाता है. वर्तमान समय में सूर्य मीन राशि में हैं. सूर्य के धनु और मीन राशि में रहने पर खरमास लगता है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. शादी-विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य नहीं किए जा रहे हैं.
14 अप्रैल 2023, शुक्रवार को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ इसका असर कई राशियों पर भी पड़ेगा. आइये जानते हैं सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर असर ( Horoscope in Hindi).
सूर्य गोचर 2023: राशिफल (Rashifal in Hindi) |
मेष राशि (Aries) | सरकार और राजनीति से जुड़े लोगों को अच्छा फायदा होने की उम्मीद है. वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव दिखाई पड़ रहा है इसलिए पत्नी के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद को जन्म नहीं दे. |
वृष राशि (Tauras) | मानसिक तनाव और परिवार की ओर से कष्ट संभव है. इस गोचर के दौरान आपके खर्च में वृद्धि होगी और विदेश यात्राओं से कोई ख़ास लाभ नहीं होगा. इस समय आपके अपनी मां के साथ रिश्तें बिगड़ सकते हैं. |
मिथुन राशि (Gemini) | आपको राजनीति में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है.उच्च के सूर्य के कारण सरकारी काम से जुड़े जातकों को भी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. परिवार के साथ यात्रा का योग दिखाई दे रहा है. |
कर्क राशि (Cancer) | कार्यस्थल पर उच्च पद देने का काम करने वाली है. किसी काम के सिलसिले में यात्रा भी करेंगे.इस समय आपके घर में किसी मांगलिक आयोजन का मौका भी बन सकता है. |
सिंह राशि (Leo) | धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलने वाला है. पिता के साथ आपके मतभेद सामने आ सकते हैं वहीं उनकी सेहत का भी ध्यान रखना होगा. कई समय से अटका हुआ निवेश इस समय पूरा हो सकता है. |
कन्या राशि (Virgo) | इस समय आपको चोट लगने की आशंका है वही किसी बीमारी का भी आगाज़ जीवन में हो सकता है. इस समय किसी को धन उधार नहीं दे वरना आपका पैसा अटक सकता है. |
तुला राशि (Libra) | आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और आलस्य को त्याग दें. सरकार से जुड़कर आप कोई अच्छा काम शुरू कर सकते हैं. इस समय किसी मित्र के साथ कोई काम शुरू करना चाह रहे है तो उसे टाल दें. |
वृश्चिक राशि (Scorpio) | आपके सभी शत्रुओं का नाश होगा. इस समय आप अपने कार्यस्थल पर लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे. आपके जीवन में इस समय विदेश यात्रा और धन लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं. |
धनु राशि (Sagittarius) | प्रेम और शिक्षा का विचार होता है.इस समय छात्र वर्ग को पढ़ाई में समस्या आ सकती है. प्रेम प्रसंग असफल हो सकते हैं. इस समय आपको सलाह दी जाती है कि अपने प्रेमी को धोखा न दें. |
मकर राशि (Capricorn) | आपके लिए समय बेहद कठिन होने वाला है.आपके खिलाफ शत्रु साजिश करेंगे. इस समय आप किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक डील न करें तो अच्छा होगा. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होगी. |
कुंभ राशि (Aquarius) | आपके साहस में वृद्धि होगी और आपकी यात्राओं से आपको फायदा होगा.इस समय धार्मिक यात्राओं के योग भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय शुभ है. |
मीन राशि (Pisces) | आपकी वाणी थोड़ी कठोर हो सकती है. इस समय आपको वाहन चलाते समय भी सावधानी रखनी है. ससुराल पक्ष से कोई भी आर्थिक लेनदेन नहीं करने की सलाह आपको दी जाती है. |
रविवार के दिन करें गुड़ और चावल का ये आसान उपाय, नौकरी-कारोबार में होगी तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.