Sun Transit 2023, Surya Gochar 2023: सूर्य 5वें हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस पर विराजित रहेंगे. 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे. सू्र्य 17 जुलाई 2023 तक मिथुन राशि में रहेंगे, सिंह राशि वालों को अपने सहयोगियों का साथ मिलेगा जिससे उनके बिगड़े काम बनेंगे. 15 जून 2023 को शाम 06:16 पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य यहां 17 जुलाई 2023 सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद चंद्र राशि कर्क में गोचर कर जायेंगे.


कन्या राशि (Virgo)-




  • सूर्य 12वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस पर गोचर करेंगे.

  • दिग्बली सूर्य आपको सराहना और प्रशंसा दिला सकता है. रिपोर्टिंग बॉस आपके काम की सराहना करेंगे. उच्च अधिकारियों के बीच आपकी छवि सुधरेगी और आप अपने वर्कस्पेस पर अपके किस्मत के तारे चमकेंगे.

  • बिजनेस में आपकी योग्यता सिद्ध होगी और प्रशासनिक कार्यों में आपका योगदान बढ़ेगा. आप अपने बिजनेस में लाभ प्राप्त करेंगे जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा.

  • परिवार में जोश, ऊर्जा और सक्रियता से महत्वपूर्ण कार्यों को करने के अवसर बनेंगे. जोश के चलते आप सभी कामों को अच्छे और जिम्मेदारी से करेंगे जिससे आपको लाभ मिलने के चांस अधिक हैं.

  • सरकारी टेंडर मिलने और सरकारी क्षेत्रों से लाभ मिलने के भी योग बने हुए है. जिससे आपको अधिक लाभ होगा.

  • पिता और बॉस से मान-सम्मान मिल सकता है. जिससे आपके मान -सम्मान में वृद्धि होगी.

  • स्टूडेन्ट्स के लिए समय लगन और मेहनत का है. आप अपनी मेहनत में कमी ना करें आपना ध्यान केवल पढ़ाई में लगाएं.



उपाय- प्रातः काल स्नानादि से निवृत होने के बाद एक लोटे में पानी लें, उसमें दो लौंग डाले, तत्पश्चात् ऊँ विश्वैश्वराय नमः मंत्र की एक माला जाप करते हुए सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं, जो जल धरती पर गिरे उससे अपने ललाट पर तिलक करें. 108 की संख्या में गायत्री मंत्र का जाप करें.


ये भी पढ़ें


सूर्य का मिथुन राशि में गोचर इन 4 राशियों को कराएगा आर्थिक लाभ, बढ़ेगा मान-सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.