Sun Transit 2023, Surya Gochar 2023: एक साल के बाद सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का ये गोचर 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में होगा. सू्र्य 17 जुलाई 2023 तक मिथुन राशि में रहेंगे, कर्क राशि वाले अपने काम को जल्दबाजी में ना करें, सोच समझ कर अपने कदम उठाएं. 15 जून 2023 को शाम 06:16 पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य यहां 17 जुलाई 2023 सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद चंद्र राशि कर्क में गोचर कर जायेंगे.


कर्क राशि  (Cancer)-




  • सूर्य दूसरे हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस पर ही गोचर करेंगे. सूर्य के गोचर का असर कर्क राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा.

  • आपको अपने खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी. इसीलिए आपको अपने हाथ और खर्चों दोनों पर कंट्रोल रखने की जरुरत है. एक्सपेंस परिवार से जुड़े हो सकते है. इसीलिए ध्यान रहे कि आप फालतू के खर्चे ना करें.

  • नौकरी कर रहे लोगों को अपने ऑफिस के काम से घर से दूर जाना पड़ सकता है. परिवार से दूरी आपको खलेगी. इससे आपको नौकरी में तरक्की के पूरे चांस हैं.

  • हड्डियों से जुड़ी, नेत्रों से जुड़े रोग एक्टिव हो सकते है. इम्यूनिटी पावर इस समय में कम रहेगी. अपनी सेहत का ख्याल रखें. अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अच्छी या हेल्दी चीजों का सेवन करें.

  • बिजनेस में लाभ उत्तम रहेंगे, फोरेन से कुछ नए ऑर्डर आपको मिल सकते है. बिजनेस में फायदा यानि आपकी तरक्की होगी. हर काम को सोच समझ कर करें.

  • बॉस आपसे प्रसन्न नहीं रहेंगे, कार्यों को लेकर आपको सुनना पड़ सकता है. बॉस की डांट आपको पड़ सकती हा तो उसके लिए तैयार रहें.

  • अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग करने से बचें,अपने काम को ईमानदारी के साथ करें, गलत चीजों का काम करने से बचें. टैक्स का समय पर भुगतान करें. 

  • आपके कांफिडेंस में कमी रहेगी, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. हर काम को सोच समझ कर करें. गलती ना करें, वरना गलती का नुकसान भुगतना पड़ सकता है.



उपाय- रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें व ऊँ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.


Hair Cutting: बाल और नाखून किस दिन कटवाने चाहिए? इसके पीछे क्या है वजह जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.