Surya Gochar 2023: मीन राशि वाले सूर्य गोचर में अपने खर्चों पर लगाम लगाएं, जानें राशिफल
Surya Gochar 2023: सूर्य मिथुन राशि में 15 जून को गोचर करेंगे. सूर्य के इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. जानते हैं मीन राशि पर सूर्य गोचर का असर.
Sun Transit 2023, Surya Gochar 2023: सूर्य को आत्मा, पिता और सरकारी क्षेत्रों का कारक ग्रह भी कहा गया है, एक रोगी के लिए सूर्य रोगों से लड़ने की शक्ति है तो नौकरी में बॉस का स्थान भी सूर्य को ही दिया गया है. कुंडली मे सूर्य की शुभ स्थिति व्यक्ति को राजा बना सकती है, और सूर्य कमजोर हो तो हड्डियों की समस्याओं से लेकर अनेक समस्याएं व्यक्ति को आती है. 15 जून 2023 को शाम 06:16 पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य यहां 17 जुलाई 2023 सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद चंद्र राशि कर्क में गोचर कर जायेंगे.
मीन राशि (Pisces)-
- सूर्य छठे हाउस के स्वामी होकर चौथे हाउस पर गोचर करेंगे.
- घर-परिवार में सुख की कमी रहेगी, आपको अपने घर में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इसी बीच आपके घर में अनुशासन अधिक रहेगा.
- सर्विस वालों को घर और नौकरी के बीच में तालमेल बिठाना होगा. जॉब कर रहे लोगों के लिए जरुरी है कि वो पूरी तरह से दोनों जगाहों को मैनेज करें. घर को समय कम देने की समस्या बन सकती है. इस
- समस्या को आपको बहुत समझदारी के साथ देखना है.
- बिजनेस में एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर आगे बढ़ना लाभ देगा, जल्द बाजी में निर्णय लेने से बचना होगा. जल्दबाजी में लिया हुआ निर्णय आपके हानिकारक हो सकता है. बुध वक्री हैं गोचर में.
- माता जी का स्वभाव कुछ कठोर और रुखा हो सकता है. इस बात का विशेष ध्यान ध्यान और आराम से बात करें.
- आत्मविश्वास में कमी न होने दें, मैरिड लाइफ में सुख की कमी से निराश न हो. 7वें हाउस के स्वामी बुध तीसरे हाउस में वक्री है.
- अनचाहे खर्च आपकी परेशानियां बढ़ा सकते है, एक्सपेंस पर नियंत्रण रखना होगा. 12वें हाउस के लॉर्ड शनि, वक्री और स्वराशि में हैं.
उपाय- रविवार के दिन गुड़ व गेहूं गाय को तथा चने लाल मुख वाले बंदर को खिलाए व जरुरतमंदों को बादाम दान करें ऐसा करने से सूर्य से सम्बधित समस्याएं दूर होती है.
ये भी पढ़ें: Hindu Dharma: हिंदू धर्म कितना पुराना है? कलियुग कब तक रहेगा, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.