Sun Transit 2023, Surya Gochar 2023: सूर्य 5वें लॉर्ड होकर तीसरे हाउस पर विराजित रहेंगे. 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे. सू्र्य 17 जुलाई 2023 तक मिथुन राशि में रहेंगे, मेष राशि के जातकों को कई उतार चढ़ाव देखने पड़ेंगे. 15 जून 2023 को शाम 06:16 पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य यहां 17 जुलाई 2023 सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद चंद्र राशि कर्क में गोचर कर जायेंगे.


मेष राशि (Aries)-




  • बुद्धि और ऊर्जा से रुके हुए कार्य पूर्ण करने में सफलता मिलेगी. अगर आपके कोई काम रुके हुए है तो वो इस गोचर के समय पूरी होने की संभावना है.

  • स्टूडेन्ट्स को ग्रुप में शैक्षिक यात्रा करने के अवसर बन सकते है. विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें पढ़ाई के मकसद से होने वाली ये यात्रा आपके लिए नए अवसर के द्वार खुलेगी, साथ ही स्टूडेन्ट्स विषयों को सहजता से ग्रहण कर, पायेंगे.

  • लव लाइफ में स्नेही के साथ आसपास की यात्रा के सुखद योग बन रहे है. प्यार बढ़ेगा आप एक दूसरे को समझेंगे और एक दूसके के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे.

  • जॉब कर रहे जातक अपने लक्ष्यों को पाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. हर काम में नंबर वन बनने की प्रेरित रहेंगे, औरों से बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. जिससे आप सबसे आगे बढ़ेंगे और नई ऊंचाईयों को छुएंगे.

  • अगर आप अपने करियर में सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद लगा रहे थे उन्हें कोई अच्छी खबर इस दौरान मिल सकती है. जॉब में आपकी सैलरी बढ़ेगी और आपको एक अच्छा पैकेज हाथ लगेगा. संतान की प्रगति के लिए समय शुभ और सहयोगी है. बच्चे आगे बढ़ेंगे और आप उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.

  • मित्रों के साथ अहम न रखें. मित्रों के साथ मित्रों के जैसे रहें. अहम आपके रिश्ते को खराब कर सकता है. दोस्तों के साथ प्यार का रिश्ता कायम रखें.


उपाय- रविवार के दिन किसी प्राचीन शिव मंदिर में सुबह के समय गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाए व रात्रि में तांबे के पात्र में जल भरकर अगले दिन प्रातः काल उस जल को पिने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है. 


ये भी पढ़ें


गरुड़ पुराण के अनुसार, स्त्री द्वारा किए इन कामों से हंसता-खेलता जीवन हो जाता है बर्बाद


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.