Sun Transit 2023, Surya Gochar 2023: सूर्य 5वें हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस पर विराजित रहेंगे. 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे. सू्र्य 17 जुलाई 2023 तक मिथुन राशि में रहेंगे, तुला राशि वालों को फॉरेन में नए प्रोजेक्ट, नए काम मिल सकते है. 15 जून 2023 को शाम 06:16 पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य यहां 17 जुलाई 2023 सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद चंद्र राशि कर्क में गोचर कर जायेंगे.
तुला राशि (Libra)-
- सूर्य 11वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस पर विचरण करेंगे.
- पिता के साथ आनंददायक समय बिताने के योग बन सकते है. आप घर पर ज्यादा समय बिताएंगे, जिससे आपके रिश्ते आपके पिता के साथ और मजबूत होंगे.
- बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक लाभ के लिए आप विदेश जा सकते है. विदेश में आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और नए तरीके ढूढेंगे लाभ प्राप्तियों में सुधार करने के लिए विदेश गमन कर सकते है.
- फॉरेन में नए प्रोजेक्ट, नए काम मिल सकते है, साथ में सम्मान भी, जिसके लिए आप जी तोड़ मेहनत करेंगे.
- धर्म, तीर्थ और यात्राओं के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. आप इस समय अपने परिवार वालों के साथ किसी तीर्थ पर जा सकते है.
- व्यय एक बार फिर से बढ़े हुए है, जिन पर नियंत्रण रखना, अति आवश्यक है. आपके खर्चे आपकी आमदनी से बहुत ज्यादा है जिसपर कंट्रोल करना बेहद जरुरी है.
- नियम, कानूनों का सख्ती से पालन करें, किसी बड़े से आलोचना का सामना आपको करना पड़ सकता है. नियम या कानून का पालन ना करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
उपाय- रविवार के दिन लाल चंदन को घिस कर स्नान के जल में मिलाकर ही स्नान करें व तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुंकुम व चावल डालकर ऊँ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ दें.
ये भी पढ़ें
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर इन 4 राशियों को कराएगा आर्थिक लाभ, बढ़ेगा मान-सम्मान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.