Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का प्रभाव दूषित कर सकता है बोली को, वृष राशि का जानें राशिफल
Surya Gochar 2023: 15 जून 2023 को शाम 06:16 सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य 17 जुलाई सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद कर्क राशि में गोचर करेंगे, जानें वृषभ राशि पर सूर्य गोचर का राशिफल.
![Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का प्रभाव दूषित कर सकता है बोली को, वृष राशि का जानें राशिफल sun transit 2023 surya gochar vrishabh rashifal tauras horoscope in hindi Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का प्रभाव दूषित कर सकता है बोली को, वृष राशि का जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/bfe98a32b7c939e9cd4de3388098d4171686560356184660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sun Transit 2023, Surya Gochar 2023: सूर्य 5वें लॉर्ड होकर तीसरे हाउस पर विराजित रहेंगे. 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे. सू्र्य 17 जुलाई 2023 तक मिथुन राशि में रहेंगे, वृषभ राशि के जातकों को अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है. 15 जून 2023 को शाम 06:16 पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. सूर्य यहां 17 जुलाई 2023 सुबह 05:07 तक रहेंगे इसके बाद चंद्र राशि कर्क में गोचर कर जायेंगे.
वृषभ राशि (Tauras)-
- सूर्य चौथे हाउस स्वामी होकर दूसरे हाउस में गोचर करेंगे.
- आपकी वाणी में कठोरता रह सकती है, ऐसे में कठोरता का त्याग कर, मधुर बोले. सबसे प्यार से बात करें जितना हो सकते मधुर बोलें. बोलने से ही आपके रिश्ते सुधरेंगे. कटू वाणी बोलेंगे तो आप के रिश्तों में दरारें आ सकती हैं.
- परिवार में परेशानियां आ सकती है, हो सकता है परिवार वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़े. कर्ज और हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.अनुशासनहीनता आपको बिल्कुल पसंद नहीं होगी. आप चाहेंगे कि सभी अपने काम को अच्छे से और समय के रहते पूरा करें.
- माता के साथ पुश्तैनी घरों में जाने के योग बन सकते है. आप सूर्य गोचर के समय अपने माता के साथ समय बिताएंगे.
- एक्सपेंस बहुत अधिक रहने से सेविंग में कमी होगी. इस लिए हो सके तो इस सप्ताह कम से कम खर्चे करें और सेविंग पर ज्यादा ध्यान देंय
- स्टूडेन्ट्स शैक्षिक ग्रुप में सेंटर पोइंट बने रहने में सफल रहेंगे. अपनी योग्यता से वो आगे तक जाएंगे.
- खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो हेल्थ से जुड़ी समस्याएं आपको हो सकती हैं. बाहर का खाना बिलकुल ना खाएं और सेहता का अच्छे से ख्याल रखें.
उपाय- तुलसी को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें व आदित्य हृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करें इससे सूर्य देव की कृपा मिलती है.
ये भी पढ़ें
गरुड़ पुराण के अनुसार, स्त्री द्वारा किए इन कामों से हंसता-खेलता जीवन हो जाता है बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)