Sun Transit in Cancer 2023: सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने को संक्रांति कहते हैं. पूरे साल में कुल 12 संक्रान्तियां होती हैं और हर एक संक्रांति का अपना अलग महत्व होता है. शास्त्रों में संक्रांति का विशेष महत्व माना गया है. सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश को कर्क संक्रांति कहा जाता है. सूर्य 16 जुलाई, रविवार के दिन कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क में सूर्य के प्रवेश से कुछ राशियों का भाग्योदय होगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)- सूर्य के कर्क राशि में गोचर से मेष राशि वालों के अच्छे दिन आएंगे. आपको नौकरी और करियर में उन्नति देखने को मिलेगी. आपके व्यापार में मुनाफा होगा. आपके सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा. संपत्ति या वाहन खरीदने के योग बनेंगे. मेष राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे.



मिथुन राशि (Gemini)- सूर्य के कर्क राशि में गोचर से मिथुन राशि के लोगों का भाग्य बदल जाएगा. आपकी नौकरी में वेतनवृद्धि के साथ ही प्रमोशन के योग बनेंगे. व्यापार में निवेश से मुनाफा होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार आएगा. आपको करियर में सफलता मिलेगी.


कर्क राशि (Cancer)- सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. इसलिए इस राशि के लोगों को सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र और व्यापार दोनों में ही तरक्की के अवसर मिलेंगे. इस अवधि में आपतो धन लाभ होगा. आपकी आय भी बढ़ सकती है. आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.


कन्या राशि (Virgo)- सूर्य के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों की साली आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी. नौकरी में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. व्यापार में भी सुधार होगा. आप पहले से ज्यादा मुनाफा कमाएंगे. इस राशि के लोगों को किसी पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है.  


तुला राशि (Libra)- सूर्य के कर्क में गोचर के चलते आपके भाग्य में वृद्धि होगी. काम के कई नए अवसर मिलेंगे आपको.  कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. आपकी सैलरी में वृद्धि होगी. व्यापारी वर्ग को निवेश से फायदा मिलेगा. इस गोचर के प्रभाव से धन लाभ के योग बनेंगे. चुनौतियों से निपटने में सफल होंगे.


ये भी पढ़ें


बेहद चमत्कारी हैं तुलसी पत्ते के ये टोटके, सौभाग्य में बदल जाता है दुर्भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.