Surya Gochar 2023: सूर्य के राशि परिर्वतन पर करें ये ज्योतिष उपाय, सभी 12 राशियों के जानें उपाय
Surya Gochar 2023: सूर्य आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति के साथ साथ पिता, पुत्र, हड्डियों, सरकारी कार्य, यश, तेज, प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा इन सब के कारक ग्रह है. जानें सूर्य गोचर के समय सभी 12 राशियों के उपाय.
Surya Gochar 2023: 17 अगस्त को सूर्य ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, दिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए सूर्य गोचर के समय किए जाने वाले उपाय. जिससे आपका होगा भाग्योदय और घर-परिवार में खुशियां का माहौल रहेगा.
मेष राशि (Aries)
प्रातः काल सूर्योदय के पूर्व उठें और लाल रंग के पुष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सिंचित करे. अपने सोने के कमरे में तांबे की धातु से बने बर्तन में गुलाब के फुल रखने के साथ साथ आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें इससे सूर्य मजबुत होंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
रविवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चार मुंह वाला दीया जलाएं व गाय को गुड़ खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा. गाय को गुड़ खिलाएं.
मिथुन राशि (Gemini)
प्रतिदिन सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें. गाय को रोटी खिलाएं, मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों चीनी डालें इससे सूर्य से सम्बधित दोषे दूर होते है.
कर्क राशि (Cancer)
रविवार के दिन प्रातः स्नान के बाद एक पात्र में साफ जल में लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत् एवं दूर्वा मिलाकर रखें. फिर सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से भी सूर्य मजबूत होता है. लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाएँ.
सिंह राशि (Leo)
लाल, पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, गेंहू, लाल कमल, मसूर दाल आदि का दान करे व ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः मत्र का जाप करे सूर्य ग्रह मजबूत होगा. गायत्री मंत्र ऊँ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् का प्रतिदिन सुबह 108 बार जाप करें.
कन्या राशि (Virgo)
12 रविवार लगतार सूर्योदय के समय सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा. जरूरतमंदों को भोजन और कपड़े भेंट करना और पितृगणों का सम्मान करना शुभ फल प्रदान करेगा.
तुला राशि (Libra)
सुबह जल्दी स्नान करके सूर्योदय से लेकर 9 बजे के बीच सूर्य को जल चढ़ाएं फिर उन्हें लाल फूल, लाल चंदन, चावल आदि अर्पित करें. गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं. अपने माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाएं. मंदिर में गेहूं और गुड़ का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
रविवार का उपवास रखें साथ ही सूर्य के ऊँ घृणिः सूर्याय नमः मत्र का जाप करे व लाल, पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, गेंहू, लाल कमल, मसूर दाल आदि का दान करें. मंदिर में सवा मीटर लाल कपड़ा दान करें.
धनु राशि (Sagittarius)
सूर्य को मजबूत करने के लिए तांबे के पात्र में जल रखकर, उसमें पिसी हुई हल्दी का पाउडर डालें, फिर इसे सूर्य देव को अर्पित करें. हो सकते तो माणिक्य रत्न धारण करे. एक तुलसी का पेड़ लगाएं और उसका पोषण करें. इसके अलावा, शाम को इस पेड़ के सामने एक दीपक जलाएं.
मकर राशि (Capricorn)
रविवार के दिन लाल वस्त्र धारण करें साथ ही, ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप 3 माला करें. जरुरतमंदों को गेहुं का दान करें शुभ रहेगा. रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्घय दे, फिर गाय को रोटी खिलाएं, मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों चीनी डालें इससे सूर्य से सम्बधी समस्याओं का निवारण होता है. अपने बेडरूम की दक्षिण दिशा में गुलाब क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखें.
मीन राशि (Pisces)
सुबह के समय एक पात्र में साफ जल में लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत् एवं दूर्वा मिलाकर रखें. फिर सूर्य देव को जल अर्पित कर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे. मंदिर में पीले चने की दाल का दान करें.
ये भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023:15 अगस्त को रखा जाएगा अधिक मास का आखिरी मंगला गौरी व्रत, जानें पूजा विधि और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.