Surya Gochar 2024: कन्या में आए ग्रहों के राजा सूर्य, 16 सितंबर-17 अक्टूबर तक कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल
Surya Gochar 2024: सोमवार 16 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जहां शुक्र और केतु पहले से विराजमान है. जानते हैं सूर्य गोचर कर सभी 12 राशियों में किसकी परेशानी बढ़ाएंगे और किसे लाभ देंगे.
Surya Gochar 2024: सोमवार16 सितंबर को सूर्य देव सिंह राशि की यात्रा समाप्त कर बुध की राशि कन्या में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य शाम 7 बजकर 50 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करेंगे. लेकिन इस राशि में पहले से शुक्र और केतु विराजमान हैं. ऐसे में कन्या राशि में सूर्य, शुक्र और केतु की युति बनेगी.
सूर्य देव के कन्या राशि में प्रवेश करने से केतु से पीड़ित हो जाएंगे और शुक्र भी कुछ ही समय में अपनी नीच राशि को त्याग कर स्वराशि की ओर बढ़ेंगे. कन्या राशि पर बृहस्पति की पंचम दृष्टि तथा मंगल की चौथी दृष्टि है जिसके कारण सूर्य देव पर कुछ सकारात्मक प्रभाव मिलेगा, लेकिन केतु द्वारा पीड़ित होने पर सभी राशियों के लिए किसी न किसी क्षेत्र में उलझने बढ़ाएंगे.
सूर्य किसी भी राशि में पूरे एक महीने तक रहते हैं. ऐसे में जानते हैं ज्योतिषाचार्य निखिल कुमार से कि 16 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर 2024 तक सूर्य का किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य गोचर 2024 राशिफल (Sun Transit 2024 Horoscope)
मेष (Aries)- मेष राशि वालों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन शिक्षण संस्थान की दृष्टि से कुछ चिंता वाला है. सन्तान का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और शिक्षा क्षेत्र में अपने अध्यापकों से कुछ विवाद की संभावनाएं रह सकती है. किसी महत्वपूर्ण एग्जाम में रुकावट आने की संभावनाएं बनी रहेगी. पेट के रोगों से सावधानी रखने की आवश्यकता है खानपान का विशेष ध्यान रखें.
वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए यह गोचर भूमि विवाद संबंधित मुद्दे पैदा कर सकता है, लेकिन यह समय भूमि से संबंधित कार्य करने वाले लोगों के लिए कुछ अच्छा भी प्रतीत होता है. भूमि के लेनदेन में लाभ होने की आवश्यकता है लेकिन इसमें सावधानी रखने की भी जरूरत है. पेनक्रियाज संबंधित परेशानी की संभावना भी बनी रहेगी, हृदय रोगियों को विशेष तौर पर अपना ख्याल रखना चाहिए.
मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए भाई बंधुओ से संबंधित कुछ विवाद की संभावनाएं बनी रहेगी. विदेश यात्रा के लिए समय अच्छा है, जो लोग बाहरी स्थान में घूमने की योजना बना रहे हैं उनके लिए समय ठीक कहा जाएगा. इस समय गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी की आवश्यकता रहेगी तथा कुछ हद तक प्रॉपर्टी संबंधित उलझने भी आ सकते हैं.
कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए परिवार में कुछ विवाद झगड़े की संभावनाएं बनी रहेगी, इसलिए बोलचाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. टांग बाजू पर चोट लगने की संभावनाएं भी बनी रहेगी. मेहनत का अच्छा फल मिलने में कुछ विलंब हो सकता है. जो लोग शारीरिक शिक्षा अथवा खेलकूद संबंधित विभाग से जुड़े हैं वह अपने विषयों पर ध्यान अवश्य दें अन्यथा लापरवाही नुकसान कर सकती है.
सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए स्वयं के स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय कुछ अनुकूल नहीं लगता है. इस महीने सर दर्द अथवा आंखों में किसी प्रकार के इन्फेक्शन की संभावनाएं बनी रहेंगी, ऊंचे स्थान पर सावधानी से रहे तथा गले संबंधित रोगों से बचाव रखें. वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है जरूरत से अधिक न बोलें.
कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए यह समय वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल का रहेगा. जीवन साथी से कुछ मनमुटाव की संभावनाएं भी बनी रहेगी, संभव हो तो अपने जीवनसाथी के प्रति क्रोध वाला रवैया न अपनाकर शांति रखने की विशेष आवश्यकता है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए समय मिला-जुला रहेगा.
तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए अपव्यय से बचने की आवश्यकता है. किसी की देखा देखी में धन खर्च कर देना उचित नहीं है. पैरों में चोट लगने की संभावना है बनी रहेगी. धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें कुछ अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. शेयर मार्केट तथा नेटवर्किंग मार्केट से जुड़े हुए लोगों के लिए पैसा इन्वेस्ट करने का समय नहीं है, अपने धन को संभाल कर रखें.
वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले के लिए कार्यक्षेत्र में कुछ रूकावटों का सामना करने के योग हैं, बॉस से विवाद होने की संभावना बनी रहेगी. पिता संबंधित कुछ मुद्दे परेशान कर सकते हैं. प्रमोशन आदि में रुकावट की संभावनाएं बनी रहेगी तथा सहकर्मियों द्वारा किसी षड्यंत्र में फसाये जा सकते हैं.
धनु (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा. इस समय भाग्य का थोड़ा बहुत साथ मिलता रहेगा तथा पिता से भी कुछ लाभ की उम्मीद की जा सकती है. कार्यक्षेत्र में विदेश यात्रा की संभावना बनी रहेगी लेकिन यात्रा में स्वस्थ बिगड़ने की संभावनाएं भी प्रतीत होती है, अतः खान-पान का ध्यान रखना आवश्यक है.
मकर (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए यह समय कठोर परिश्रम करने का है. इस समय आसानी से उपलब्धियां हाथ नहीं लगेगी तथा कुछ मानसिक परेशानी उत्पन्न होकर नास्तिक विचार पैदा कर सकते हैं. पेट से संबंधित रोग दर्द इन्फेक्शन आदि की संभावना बनी रहेगी तथा टांगों में भी दर्द ऐंठन की संभावनाएं रहेंगी. कड़ी मेहनत पर धन लाभ की उम्मीद की जा सकती है.
कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए यह समय वैवाहिक जीवन को लेकर उथल-पुथल वाला रहेगा. इस समय तीसरे पर्सन द्वारा वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां उत्पन्न की जा सकती है, जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहने का प्रयास करें तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी कुछ मुसीबतें आ सकती हैं. बहुत अधिक मेहनत के बाद ही धन लाभ की उम्मीद की जाएगी.
मीन (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा नहीं कहा जाएगा. इस समय यूरिन इन्फेक्शन और सर दर्द माइग्रेन जैसी समस्याओं से सामना करना पड़ेगा. कोर्ट केस संबंधित मामलों में खींचातानी के बाद कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं तथा वैवाहिक जीवन में विवाद की संभावनाएं बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: कन्या राशि में 18 साल बाद बनेगी सूर्य, शुक्र और केतु की युति, इन राशियों को मिलेगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.