Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में सूर्य ग्रह का विशेष स्थान है. इन्हें ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं. सूर्य जिस दिन जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन उस राशि के नाम की संक्रांति होती है.


गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 को सूर्य कन्या राशि से निकलकर सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर तुला राशि (Tula Rashi) में प्रवेश करेंगे, जोकि शुक्र ग्रह (Venus) के स्वामित्व वाली राशि है. इस दिन तुला संक्रांति (Tula Sankranti 2024) मनाई जाएगी. सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियों के लिए यह गोचर बहुत शुभ साबित होगा और अगले एक महीने तक इन राशियों पर सूर्य देव (Surya De) की कृपा बरसती रहेगी. ऐसे में इनकी दिवाली (Diwali 2024) भी दमदार रहेगी. आइये जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों (Lucky Zodiac) के बारे में-


सूर्य गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव (Surya Gochar Lucky Zodiac)


मेष राशि (Mesh Rashi): मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. इस दौरान आपको हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. करियर-कारोबार में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.


कन्या राशि (Kanya Rashi): कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य देव का यह राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होगा. सूर्य देव की कृपा से आपको दिवाली से पहले ही आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए मार्ग प्रशस्त होंगे और आपकी वाणी व कार्य-कौशल में निखार आएगा.


सिंह राशि (Singh Rashi): सिंह राशि वाले जातकों को भी सूर्य गोचर का लाभ मिलेगा. यह गोचर आपके लिए किसी सौगात से कम साबित नहीं होगा. इस दौरान भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. धनतेरस पर नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. आर्थिक उन्नति होगी और सोचे काम भी पूरे होंगे.


धनु राशि (Dhanu Rashi): सूर्य के तुला राशि में गोचर से धनु राशि वालों के इनकम में वृद्धि होगी. आय ने कई स्त्रोत बनेंगे और कारोबार में मुनाफा होगा. साथ ही इस समय किए निवेश का भी भविष्य में लाभ मिलेगा. पिछले समय से चली आ रही परेशानी का भी हल निकलेगा.


कुंभ राशि (Kumbh Rashi): सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए भी शुभ साबित होगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी, जिससे आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे, वहीं व्यापार में खूब बढ़ोतरी होगी. धन का निवेश करने के लिए यह समय बढ़िया रहेगा. सेहत की दृष्टि में भी समय बेहतर रहेगा. पुरानी बीमारी से निजात मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दशहरा खत्म अब दिवाली की तैयारी शुरू, घर की साफ-सफाई के दौरान बाहर फेंक दे ये चीजें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.