Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर, इन 2 राशियों के लिए अशुभ रहेगा, काम में आएगी बाधा
Sun Transit In Pisces 2024: सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव का यह गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. जानते हैं कि किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
Sun Transit: सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता जाता है. सूर्य की कृपा से व्यक्ति को मान-सम्मान का लाभ मिलता है. वहीं सूर्य की खराब स्थिति हर काम में अड़चन डालती है. सूर्य 14 मार्च 2024 की दोपहर 12:23 पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य के मीन राशि में आने से जहां कुछ जातकों की किस्मत चमकने वाली है. वहीं दो राशियों के लिए सूर्य का गोचर बहुत अशुभ रहने वाला है. इन 2 राशियों को मान-सम्मान की हानि उठानी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 2 राशियां
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव के स्वामी हैं. सूर्य आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे. सूर्य के इस गोचर से आपके जीवन में कुछ ऐसे बदलाव आएंगे जो आपके लिए अनुकूल साबित नहीं होंगे. सूर्य का आठवें भाव में होना अशुभ माना जाता है. इस राशि के लोगों को अपने करियर और कार्यक्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
सूर्य के गोचर का नकारात्मक प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है. आपको आंखों की रोशनी, हृदय और हड्डियों से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं. इस समय आपके अंदर अहंकार भर सकता है जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. इस समय आपको कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. दूसरों पर भरोसा करने से बचें.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें भाव के स्वामी हैं. यह आपके सातवें घर में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस गोचर के दौरान आपके वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मच सकता है. आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
पार्टनर से आपका मतभेद हो सकता है. आप दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने के संकेत हैं. सूर्य अपने उग्र स्वभाव की वजह से वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
सूर्य के इस गोचर के दौरान आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. इस समय आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए और पार्टनर के साथ बहस करने से बचना चाहिए.
गोचर के नकारात्मक प्रभाव से अपने पार्टनर के साथ आपका रिश्ता और वैवाहिक जीवन खराब हो सकता है. इस समय आप अहंकारी और चिडचिड़े बन सकते हैं.
सूर्य के गोचर के ज्योतिषीय उपाय (Sun Transit Remedies)
सूर्य के इस गोचर के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्रम का पाठ करें. गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाल रंग के वस्त्र दान में देने से भी लाभ होता है.
रविवार के दिन मंदिर में अनार का दान करने से सूर्य के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. तांबे के लोटे में एक चुटकी सिंदूर डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से भी सूर्य के गोचर का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें
जल्द बनने वाला है ग्रहण योग, राहु-सूर्य की युति इन राशियों पर बरपाएगी कहर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.