Surya Gochar 2024: पंचांग अनुसार 17 अक्टूबर 2024 से 16 नवंबर 2024 तक सूर्य अपनी नीच राशि यानी तुला में रहेगा. शुक्र की राशि में सूर्य के रहने से देश की अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक कामों में बदलाव होंगे. जिससे कुछ लोगों को नौकरी और बिजनेस में प्रमोशन मिलने के योग हैं. वहीं कुछ राशियों को आर्थिक फायदा मिल सकता है.
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर, जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास के अनुसार सूर्य 17 अक्टूबर 2024 को कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 16 नवंबर तक इस राशि में विराजमान रहेंगे. तुला राशि में आने के बाद सूर्य अपनी नीच अवस्था में आ जाएंगे. जिससे कई राशियों पर लगभग एक महीने प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे सकता है.
सूर्य के अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश से देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे. सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. मनोरंजन, फिल्म, नाटक, फैशन, डांसर, कॉमेडियन चर्चा में रहेंगे. सूर्य के राशि बदलने से वृष, सिंह, धनु और मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय शुरू हो जाएगा. इनके अलावा मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए समय सामान्य रहेगा. वहीं, मेष, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को संभलकर रहना होगा.
ज्योतिष ग्रंथों में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य के शुभ असर से सेहत संबंधी परेशानी दूर होती है. आत्मविश्वास बढ़ता है. सरकारी काम पूरे हो जाते हैं. जॉब और बिजनेस में तरक्की मिलती है. बड़े लोगों और अधिकारियों से मदद मिलती है और सम्मान भी बढ़ता है. सूर्य के अशुभ असर के कारण नौकरी और बिजनेस में रुकावटें आती हैं.
नुकसान भी होता है. बड़े लोगों से विवाद हो सकता है. आंखों से संबंधित परेशानी होती है. सिरदर्द भी होता है. कामकाज में रुकावटें आती हैं. विवाद और तनाव भी रहता है. सूर्य हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य देव को ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाएगा.
ज्योतिष में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य को आत्मा और पिता का कारक भी कहा गया है. सूर्य शुभ होने पर व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. मेष इसमें उच्च माना जाता है. वहीं सूर्य तुला राशि में नीच का हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: जो भी 'बॉस' हैं वे हो जाएं सावधान, बढ़ सकती हैं टेंशन, मिल सकती है चुनौती