Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य देव को जीवन शक्ति, ऊर्जा और जीवन दाता के रूप में पूजा जाता है. समस्त प्राणियों के लिए सूर्य सकारात्मकता के प्रतीक माने गए हैं जो जीवनशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं. सूर्य स्वभाव उग्र होता है. सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी जातकों पर प्रभाव पड़ता है. सूर्य 16 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे.


सूर्य के इस गोचर से कुछ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कुछ राशि के जातकों के लिए साल का अंतिम सूर्य गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. इस गोचर के प्रभाव से आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है. जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें इस गोचर के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.


वृषभ राशि (Taurus)



वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से आपके आत्मविश्वास में बहुत कमी आने की संभावना है. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. इस राशि के लोगों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखना होगा. सूर्य के गोचर के परिणामस्वरूप आपके घरेलू जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. इस अवधि में पिता के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. लोगों के साथ आपका मतभेद बढ़ सकता है.


मिथुन राशि (Gemini)


सूर्य का यह गोचर आपके वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. सूर्य उग्र ग्रह है. ऐसे में, इस बात की प्रबल संभावना है कि सूर्य का धनु राशि में गोचर होने से इन जातकों को पार्टनर के साथ रिश्ते में अहंकार के टकराव का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपके अंदर घमंड आ सकता है जिसका आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. पार्टनर के साथ बहस में पड़ने से बचना होगा. सूर्य गोचर की अवधि में आप दोनों को रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को व्यापार में भी घाटा उठाना पड़ सकता है.


कन्या राशि (Virgo)


सूर्य का धनु राशि में गोचर आपके खर्चे बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. इस दौरान आपका काफी धन खर्च हो सकता है. इस दौरान आपकी या आपकी माता जी की सेहत बिगड़ सकती है. आपको अस्पतालों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. चिकित्सा पर भी भारी खर्च होने की आशंका है. इस राशि के लोगों को इस अवधि में अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है. सूर्य के धनु राशि में गोचर के दौरान आपको साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखना चाहिए. वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधान रहें.


ये भी पढ़ें


साल 2024 इन 3 राशि वालों के लिए रहेगा चुनौतियों से भरा, जानें वार्षिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.