Surya Gochar 2024: नवरात्रि के 5वें दिन, ग्रहों के राजा 'सूर्य' मीन से मेष राशि में करेगें प्रवेश
Surya Gochar 2024: 13 अप्रैल 2024 को सूर्य, अपनी उच्च राशि में मेष में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन (Sun Transit) सभी को प्रभावित करेगा. सूर्य गोचर से जुड़ी विशेष बातें आइए जानते हैं.
Surya Gochar 2024: सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति (Sankranti 2024) कहलाता है. वर्तमान समय में सूर्य, मीन राशि (Meen Rashi) में हैं. सूर्य के धनु (Dhanu) और मीन राशि में रहने पर खरमास (Kharmas) लगता है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है.
नवरात्रि (Navratri 2024) का पर्व चल रहा है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के पंचवें दिन सूर्य का गोचर हो रहा है. 13 अप्रैल 2024 को सूर्य मीन राशि (Meen Rashi) से निकलकर मेष राशि (Mesh Rashi) में प्रवेश करेंगे. उस दिन से शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
पंचांग अनुसार कल 13 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां क्लिक करें- नवरात्रि 2024
सूर्य (Surya) आत्मा का कारक माना जाता है. सूर्य के मजबूत रहने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है. व्यक्ति ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाब होता है.
इसके लिए ज्योतिषी लोगों को सूर्य मजबूत करने की सलाह देते हैं. सूर्य को मजबूत करने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें. साथ ही सूर्य चालीसा (Surya Chalisa) का पाठ करें. इसके अलावा, पिताजी के साथ संबंध मधुर रखना चाहिए. पिता के आशीर्वाद से जातक अपने जीवन में खूब तरक्की और उन्नति करता है.
ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव (Surya Dev) कल यानि, 13 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. मेष राशि में सूर्य उच्च का फल देते हैं. ज्योतिष में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है.
सूर्य को आत्मा और पिता का कारक भी कहा गया है. सूर्य शुभ होने पर व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. मेष (Mesh Rashi) इसमें उच्च माना जाता है. वहीं सूर्य तुला राशि (Tula Rashi) में नीच का हो जाता है.
मीन राशि में थे 'सूर्य' (Sun Transit 2024)
सूर्य ग्रह, 13 अप्रैल को रात 09:03 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पर ये इस राशि में 14 मई तक रहेंगे. मेष राशि सूर्यदेव की उच्च की राशि होते हैं और इस राशि के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी ग्रह जब अपनी उच्च राशि में रहता है तब इसका शुभ फल जातकों के जीवन पर पड़ता है. सूर्य के उच्च की राशि में गोचर करने से कई राशि के लोगों को फायदा मिलने के संकेत हैं.
मांगलिक कार्य हो जाएंगे शुरू (Kharmas 2024 End)
सूर्य देव के मीन राशि में गोचर से मीन मलमास प्रारंभ हो जाता है. जिसकी वजह एक माह तक यानी सूर्य के मीन राशि में रहते विवाह आदि मंगल कार्यों पर रोक लग जाती है.
सूर्य के मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर के साथ मीन मलमास समाप्त हो जायेगा और इसकी वजह से रुके हुए मांगलिक कार्यक्रम, विवाह आदि फिर से शुरू हो जाएंगे.
देश-दुनिया पर असर- भविष्यवाणी (Astrology Prediction)
शेयर बाजार में गिरावट के साथ बिजनेस की गति कुछ थमेगी. अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि के साथ शेयर बाजार फिर से बढ़ने की भी संभावना रहेगी. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होने के योग बनेंगे.
राजनीतिक उथल-पुथल एवं प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ेगी. लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. शिक्षा प्रणाली में सुधार के भी योग बनेंगे. धरना जुलूस प्रदर्शन आंदोलन गिरफ्तारियां होगी.
रेल दुर्घटना होने की संभावना. महिलाओं के लिए समय शुभ नहीं है. कोई बड़ी फिल्म अभिनेत्री से दुखद समाचार. देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे. सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. मनोरंजन, फिल्म, नाटक, फैशन, डांसर, कॉमेडी से जुड़े लोग चर्चा में रहेंगे.
उपाय (Upay)
सूर्य गोचर का लाभ लेने के लिए भगवान श्री विष्णु की उपासना करें. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं. रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करें. रविवार के दिन उपवास रखे. रोज गुढ़ या मिश्री खाकर पानी पीकर ही घर से निकलें.
जन्मदाता पिता का सम्मान करें, प्रतिदिन उनके चरण छुकर आशीर्वाद लें . भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. अहंकार से दूर रहें और कमजोर के हक की रक्षा करें.
यह भी पढ़ें- Shani Upay: शनि की मेहरबानी बदल देती है भाग्य, बस शनिवार को कर लें ये आसान से उपाय