Surya Gochar 2024: सिंह राशि में सूर्य गोचर आज, ग्रहों के राजा की सभी राशियों पर बरसेगी कृपा
Surya Gochar 2024: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि वालों पर 16 अगस्त 2024 को होने वाले सूर्य गोचर (Sun Transit) क्या प्रभाव होगा, सभी का राशिफल (Rashifal) जानते हैं.
Surya Gochar 2024, Rashifal: सूर्य का गोचर, सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. ज्योतिष में सू्र्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. राजा की स्थिति जब भी बदलती है तो ये महत्वपूर्ण हो जाती है. वर्तमान समय में सूर्य, कर्क राशि विराजमान हैं, लेकिन पंचांग (Panchang) अनुसार 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को सूर्य का सिंह राशि में गोचर होगा. विशेष बात ये है सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्य हैं. ऐसे में सूर्य गोचर (Sun Transit August 2024) बेहद अहम हो जाता है.
मेष राशि (Mesh Rashi)
करियर की दृष्टि से सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के लिए लाभकारी होने जा रहा है. यदि आप जॉब बदलना चाहते हैं, तो प्रयासों में सफलता प्राप्त करेंगे. सूर्य गोचर आपके उत्साह में वृद्धि करेगा. लव लाइफ को लेकर ये गोचर कुछ परेशानी ला सकता है, अंहकार से दूर रहें नहीं लव पार्टनर से अनबन हो सकती है. आय और शिक्षा के क्षेत्र में सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छे अवसर लेकर आ रहा है.
वृष राशि (Vrishbha Rashi)
सूर्य गोचर (Sun Transit 2024) आपके लिए कुछ दिक्कतें लेकर आ सकता है, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है. इन दिक्कतों को आप पार कर ले जाएंगे. पैतृक संपंति से जुड़ा यदि कोई मामला चल रहा है तो उसमे सफलता मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. नौकरी करने वालों के अपने मैनेजर, बॉस या सीनियर का सहयोग मिलेगा. जो करियर में ग्रोथ प्रदान करेगा. ऑफिस की राजनीति से दूर रहें. ये समय चुपचाप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का है.
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
16 अगस्त 2024 को सूर्य का होने वाला गोचर आपके साहस में वृद्धि करने जा रहा है. ऑफिस की मीटिंग में जहां आप सीनियर के सामने अपने आईडिया रखने में हिचकिचाते थे, ये दिक्कत काफी हद तक दूर होगी. अधिकारियों के सामने आप अपनी बात खुलकर रखेंगे. मित्र, पडोसियों से कठोरता से पेश न आएं नहीं तो संबंध खराब हो सकते हैं. बड़े भाई-बहनों से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. धर्म कर्म में रुचि रहेगी.धार्मिक यात्रा भी कर सकते हैं.
कर्क राशि (Kark Rashi)
सूर्य अभी तक आपकी ही राशि में गोचर कर रहे थे, अब 16 अगस्त को अब सूर्य देवता आपकी राशि को अलविदा कह रहे हैं, तो आप काफी रिलेक्स महसूस करेंगे. व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी. उच्च पदों पर बैठे लोगों से आप अपने काम निकलवाने में सफल रहेगें. घर परिवार के लोगों के साथ आपकी वाणी कुछ कठोर हो सकती है, जिस कारण घर का माहौल खराब हो सकता है. धन के मामले में लाभ होगा. शेयर बाजार में निवेश से लाभ हो सकता है.
सिंह राशि (Singh Rashi)
सूर्य यानि आपकी राशि के स्वामी. जब कोई ग्रह अपने ग्रह में आता है तो काफी रिलेक्स महसूस करता है. सूर्य अपने घर आ रहे हैं तो जाहिर है कि आपको इसका लाभ होगा. सूर्य का गोचर आपके मान, सम्मान में वृद्धि करने जा रहा है. राजनीति या प्रशासनिक पदों पर आसीन लोगों का कद बढ़ सकता है. पुरस्कार भी मिल सकता है. सिंह राशि वालों की छवि और लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी. जो लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं वो सोच समझकर पोस्ट डालें, फेक और गलत जानकारी देने पर भयंकर ट्रोल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: 1, 10, 19 या 28 डेट को जन्म लोग कुर्सी की पेटी बांध लें, 16 अगस्त के बाद बदलने जा रहे हैं दिन
कन्या राशि (Kanya Rashi)
16 अगस्त से आपको कुछ बातों पर अधिक ध्यान देना होगा, व्यय भाव में गोचर होने से सूर्य गोचर आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. घर का बजट खराब हो सकता है. आंखों से संबंधित कुछ समस्या हो सकती है. मोबाइल स्क्रिन टाइम कम करने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी आई स्पेशलिस्ट के पास जाना पड़ सकता है. विदेश यात्रा का योग भी बना रहा है, वीजा मिलने में आ रही दिक्कत दूर हो सकती है.
तुला राशि (Tula Rashi)
सूर्य का गोचर आपके लिए कुछ परेशानी ला सकता है. सूर्य की नीच राशि तुला होने के कारण, इस गोचर काल तक विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. हर प्रकार के लाभ में कमी आ सकती है. इसलिए धन संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचें. पडोसियों से रिश्तों में खटास आ सकती है. संतान पक्ष को लेकर भी कुछ चिंताएं बढ़ सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा. क्रोध व अहंकार से दूर रहें. बिना विचारे कोई कार्य न करें.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
सूर्य का गोचर (Surya Gochar 2024) आपके लिए तरक्की लेकर आ रहा है. करियर में ग्रोथ मिलेगी. ऑफिस में प्रमोशन जैसी स्थिति बनेगी. कुल मिलाकर सूर्य का राशि परिवर्तन आपके कद में वृद्धि करेगा. जो लोग जॉब बदलने की सोच रहे हैं, प्रयास करने पर उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं. घर परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. गलत कामों को करने से बचें, नहीं तो कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
16 अगस्त से आपके आचार विचार में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी. विदेश से यदि आपका किसी भी प्रकार से संपर्क है तो लाभ होगा. वीजा के लिए एप्लाई किया हुआ और अभी तक क्लियर नहीं हुआ है तो सफलता मिल सकती है. किसी मामले में यदि जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलने के योग. सूर्य का राशि परिवर्तन आपको कुशल बना रहा है, जिससे आप बड़े से बड़े कार्यों को आसानी से कर पाएंगे.
मकर राशि (Makar Rashi)
सू्र्य का राशि परिवर्तन आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दे सकता है. खात तौर पर उन लोगों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है जो किसी भी प्रकार की हृदय संबंधी से जूझ रहे हैं. सूर्य आपकी क्षमताओं में वृद्धि करेंगे. जो लोग किसी शोध कार्य या डेटा एनालिटिक्स से कामों से जुड़े हैं तो लाभ होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लेनदेन करते समय जल्दबाजी न करें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करना होगा नहीं तो दूरियां बढ़ सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ सकता है, न्यूरो से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए अपनी लाइफस्टाइल को ठीक रखें. किसी की आलोचना करने से बचें. धन के मामले में कुछ लाभ हो सकता है. लेकिन परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. बिजनेस पार्टनर से संबंध ठीक रखने का प्रयास करें.
मीन राशि (Meen Rashi)
जीवन में कुछ अच्छा पाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे तो अब आपको सफलता मिल सकती है. कार्यश्रेत्र में सूर्य का यह गोचर अच्छी खबर लेकर आ रहा है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो जनसेवा या राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं. दांपत्य जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं. शत्रुओं पर हावी रहेंगे. शत्रु कमजोर होंगे. ननिहाल में कुछ परेशानी हो सकती है. जितने नेक कार्य करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा है. जो लोग भीतरघात कर रहे हैं उन्हें पहचानने में सफल रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Monthly Horoscope: अगस्त का मासिक राशिफल, मेष, तुला, धनु राशि सहित सभी राशि वाले यहां देखें