Surya Grahan 2024: इस बार पितृपक्ष पखवाड़े में दो ग्रहण पड़ रहे हैं. पितृपक्ष की शुरुआत जहां चंद्रग्रहण के साथ हुई है. पितृपक्ष पखवाड़े का समापन सूर्यग्रहण के साथ होगा. अच्छी बात यह है कि यह दोनों ही ग्रहण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देंगे.


दुनिया के अलग-अलग देशों में यह दिखेंगे. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 02 अक्टूबर 2024 को आश्विन अमावस्या (amavasya) है.


सनातन धर्म में आश्विन अमावस्या (ashwin amavasya 2024) तिथि का विशेष महत्व है. आश्विन अमावस्या पर वर्ष का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण कंकण सूर्य ग्रहण होगा. यह सूर्यग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है.


सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है. इस दौरान तीन ग्रहों पर राहु की सीधी दृष्टि रहने वाली है. बुध, केतु और सूर्य तीनों ग्रह इस दौरान कन्या राशि में रहेंगे. राहु की सीधी दृष्टि इन सभी ग्रहों पर रहने वाली है.


ज्योतिष ग्रंथ बृहत्संहिता में ग्रहण के बारे में भविष्यवाणियां की गई हैं. इस ग्रंथ में लिखा है कि जब-जब एक ही महीने में दो ग्रहण (Grahan) एक साथ होते हैं, तब-तब दुनिया में हादसों की वजह से जनहानि होती है. 


2 अक्टूबर को दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar eclipse of October 2, 2024)
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को होगा. यह भी भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल (Sutak) मान्य नहीं होगा. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण एक वलयाकार ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा. यह तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा हो, लेकिन इसकी दूरी धरती से दूर हो.


धरती से दूर होने के कारण चंद्रमा (Moon) छोटा दिखता है. इस कारण यह इतना बड़ा नहीं होता कि पूरे सूर्य की किरणों को रोक ले. इस वजह इसके चारों ओर एक रिंग जैसी आकृति दिखाई देती है. इस सूर्य ग्रहण का ज्यादातर पथ प्रशांत में होगा. दक्षिण अफ्रीका के चिली और अर्जेंटीना में यह एकदम साफ दिखेगा.


सूर्य ग्रहण समय (Surya Grahan 2024 Date, Time India): 2 अक्टूबर की रात्रि 09:13 मिनट से मध्य रात्रि 03:17 मिनट पर समाप्त होगा 
सूर्य ग्रहण की कुल अवधि: 6 घंटे 04 मिनट


यह भी पढ़ें- Shani Sade Sati: मेष राशि वालों की 2025 में बढ़ेगी टेंशन! लग जाएगी शनि की साढ़े साती