Surya Mangal Yuti 2023: छठ पर्व पर ग्रहों का गोचर, वृश्चिक राशि में ग्रहों के राजा सूर्य और सेनापति मंगल की बनेगी युति
Sun Mars Transit in Scorpio: वृश्चिक राशि में सूर्य और मंगल की युति हो रही है. दोनों ग्रहों के गोचर कई राशियों के लिए शुभ परिणाम लाए हैं. जानते हैं किन राशि के लोगों के लिए यह अच्छा रहने वाला है.
Surya Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और मंगल को दोनों को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. मंगल ने आज 16 नवंबर को सुबह 10:03 पर वृश्चिक राशि में गोचर किया है. वहीं
ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य कल 17 नवंबर की दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. वृश्चिक राशि में इन दोनों ग्रहों के आ जाने से मंगल और सूर्य की युति बनेगी. 17 नवंबर से ही छठ महापर्व की भी शुरुआत होने वाली है. छठ पर बन रही ग्रहों की यह युति कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में ही होने वाला है. इस राशि के लोगों के लिए सूर्य-मंगल की युति बहुत अच्छी रहने वाली है. इन दोनों ग्रहों के गोचर का शुभ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा. सूर्य देव की कृपा से आपको बिजनेस और करियर में बहुत सफलता मिलेगी. आपकी आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी. इस राशि के जातकों को किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल जाएगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य-मंगल की युति बहुत अच्छी रहने वाली है. इस युति से आपको अच्छा धन लाभ होगा. वृश्चिक में सूर्य के गोचर करने से आपका भाग्य चमकने वाला है. आपका शादीशुदा जीवन सुखी होगा. इस समय आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. इस राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की मिलेगी. यह समय धन लाभ और वित्तीय दृष्टि से आपके लिए बहुत अच्छा है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
सूर्य और मंगल की युति इसी राशि में होने वाली है. इस युति का इन राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ रहेगा. इन राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा. इसके शुभ प्रभाव से आपके सारे कार्य सफल होंगे. बिजनेस और नौकरी में तरक्की के योग दिख रहे हैं. कुछ लोगों को नई जॉब मिल सकती है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कुछ नया खरीदने का विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें
छठ पूजा से पहले कर लें तैयारी, नोट कर लें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.