Trigrahi Yog 2023: ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते रहते हैं. जिसका असर दूसरी राशियों पर भी नजर आता है. ग्रहों का असर हर राशि पर होता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन अपने निर्धारित समय पर होता. कुछ ग्रह बहुत तेज चलते हैं वहीं कुछ ग्रह धीमी गति से चलते हैं. 


मंगल ग्रह का 3 अक्टूबर, 2023 को गोचर हुआ था. मंगल ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में गोचर कर गए. वहीं तुला राशि में पहले से ही केतु विराजमान है. अब 18 अक्टूबर को सूर्य का गोचर होने जा रहा है. सूर्य इस समय कन्या राशि में विराजमान हैं, सूर्य हर 30 दिन अंतराल में अपनी राशि बदलते हैं. 18 अक्टूबर को ये तीन ग्रह ये साथ आकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे. मंगल, केतु और सूर्य एक साथ तुला राशि में 18 अक्टूबर को विराजमान होंगे. इसका असर तुला राशि वालों की राशि पर जबरदस्त पड़ेगा. ये 13 दिन तुला राशि वालों की  चांदी कटेगी.


त्रिग्रही योग से तुला राशि वालों को फायदे (Trigrahi Yog Benefits To Libra)
तुला राशि वालों के लिए ये समय यानि ये 13 दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान तुला राशि वालों की सभी मुश्किलों का हल निकल जाएगा और राहें आसान होती नजर आएगी. तुला राशि वालों की लाइफ में इन 13 दिनों में सब कुछ बढ़िया होने वाला है क्योंकि आप की राशि पर तीन ग्रहों का साया है. आपके पास इस दौरान पद-पैसा, प्रतिष्ठा आने वाला है.जो बच्चे या स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहें हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल है. आप आगे बढ़ेंगे और बुलदियों को छुएंगे. आपके किस्मत के तारे चमकने लगेंगे. 


त्रिग्रही योग से तुला राशि वालों को नुकसान (Trigrahi Yog Disadvantages To Libra)
लेकिन साथ ही तुला राशि वालों को कई चीजों में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है जैसे अगर आप बॉस लेवल पर काम कर रहे हैं तो आप लिए ये समय शुभ नहीं है. आप की स्थिति वर्कप्लेस पर खराब हो सकती है. इन 13 दिनों में आपको धन की हानि झेलनी पड़ सकती है. अपको अपनी सेहत का आपको अच्छे से ख्याल रखने की जरुरत है क्योंकि त्रिग्रही योग का असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है.


Surya Gochar 2023: 18 अक्टूबर से इन 6 राशियों के शुरू होंगे मुश्किल भरे दिन, आएंगी ढेर सारी चुनौतियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.