(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shukra Gochar 2023: धन, वैभव के कारक शुक्र आज करेंगे राशि परिर्वतन, जान लें अपना राशिफल
Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह 7 जुलाई 2023, शुक्रवार के दिन राशि परिर्वतन करेंगे. शुक्र कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा जानें शुक्र राशि परिवर्तन का असर.
Shukra Gochar 2023: शुक्र संपत्तियों का ही नहीं बल्कि औषधि और मंत्र आदि के भी स्वामी माने गये हैं. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को लाभ दाता ग्रह माना गया है. शुक्र को कला, प्रेम, सांसारिक और वैवाहिक सुख का कारक कहा जाता है. शुक्र के प्रभाव से भौतिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह 7 जुलाई 2023 को सुबह 03:36 के बाद सिंह राशि में रहेंगे जो 7 अगस्त 2023 तक इसी राशि में रहेगा.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को आपने बिजनेस की इनकम में इजाफा होगा. नौकरी पेशा को अपने वर्कस्पेस पर मान व सम्मान मिलेगा, वहीं बात करें बेरोजगार लोगों की तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, याद रहे सफलता देर से मिलेगी लेकिन वह सफलता बड़ी होगी. शादीशुदा और लव लाइफ में गलत ख्याल के कारण साथी के साथ अन-बन हो सकती है. घर परिवार में कुछ बाहरी लोग खलल डाल सकते है सतर्क रहें.
वृषभ राशि (Tauras)- वृषभ राशि वाले अगर आप अपने बिजनेस की ब्रांच खोलना चाहते है या नेटवर्क को बढ़ाता चाहते है तो आपके लिए यह परिवर्तन सुनहरा अवसर होगा. नौकरी पेशा के जॉब में कमी आएगी, वही बेरोजगार को उम्मीद से बेहतर जॉब प्राप्त होगी. शादीशुदा और लव लाइफ में आपका साथी आपके काम में हाथ बटाएगा जिससे आप समय सें पूर्व अपना कर पाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथु राशि वाले अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर, आप अपने बिजनेस की नेटवर्थ को बढ़ा सकते है.अगर आप जॉब चेंज करना चाहते है, आपके लिए समय अनुकूल है.बेरोजगार लोगों के लिए स्टार्ट-अप एक अच्छा मौका होगा इसके अपनाएं सफलता जरूर मिलेगी. घर परिवार में संतान सुख और संतान से सुख मिलेगा. शादीशुदा और लव लाइफ में रोमांस और रोमांच बढ़ेगा.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के बिजनेस में थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है,नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन की घंटी बज सकती है. बेरोजगार लोगों कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ना पड़े और अच्छे जॉब को ही चुने. घर परिवार में परिवार हंसी खुशी से रहेगा. सिंगल अपने दिल की बात आपके प्यार से कर सकते है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के बिजनेस आइडिया को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी.आप अपनी जॉब के साथ एक्सट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम या ऑनलाइन काम कर सकेंगे. बेरोजगार लोगों के लिए फिल्ड से हटकर कोई करियर सामने आ सकता है सोच समझकर चुनाव करें. शादीशुदा और लव लाइफ में मनमुटाव हो सकता है लेकिन जल्द ही सुलह भी हो मजाएगी.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को बिजनेस में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा लोग आपके विचा आइडिया और स्किल्स से कार्यक्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाएंगे.आपकी प्रोफेश्नल लाइफ में आकस्तिक धनलाभ सम्भव है.परिवार में पिता के साथ मतभेद या मनभेद हो सकता है लेकिन आप अपने गुस्से को कंट्रोल करें.आपको लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिलेगी.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले अगर बिजनेस पार्टनरशिप में करने की सोच रहे है तो आप इसे ना करें,स्वयं का स्टार्ट-अप करें. आपका अच्छा काम बॉस की नजरों में आ सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है. आप पर्सनल रिलेशनशिप में डिस्टरबेसं महसूस कर सकते इसलिए पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को अगल रखें. सोशल लाइफ में आपकी तरक्की बढ़ेगी, जिससे आपका मान सम्मान बढे़गा.घर परिवार और लव-लाइफ खुशियां आएंगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले बिजनेस को बढ़ा सकते है इसलिए आप अच्छी टीम को हाइयर करें. वर्कस्पेस पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब में चेंज भी कर सकते हैं.आपकी दुरगामी सोच आपको आने वाले समय में सक्सेस दिलाएगी. आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है. सोशल प्लेटफार्म पर आपको लोग जानेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों की बिजनेस की मार्केट व्लयू बढ़ेगी, जिससे आपके रिवेन्यू में इजाफा होगा. आपके बॉस आप से खुश होकर आपकी सैलरी में इजाफा कर सकते है.जॉब में आपकी सकारात्मकता आपको ऊपर तक लेकर जाएगी. आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. घर परिवारऔर लव लाइफ में पुरानी दिक्कतें खत्म होगी, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के बिजनेस के एसेट्स में कमी आ सकती है, इस समय पर सही मनी मैनेजमेंट की जरूरत है. बेरोजगार को सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अपार संभावनाएं दिखाई देगी, बस आप मौका हाथ से जाने न दें. बेरोजगार लोगों के लिए जॉब प्राप्त करने के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. हेल्थ के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा प्रोटिन वाला खाना खाएं विवेक का प्रयोग करें. परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. जिससे दिल में सुकुन व मन में शांति महसूस होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों को कॉन्ट्रैक्ट, प्रिंटिंग, फैशन, आर्ट और म्यूजिक, गारमेंट्स से जुड़े बिजनेस में मुनाफा ठीक ठाक रहेगा. कोरोना के कारण आप अगर आपकी जॉब चली गई है, तो आप फ्री लांसिंग कर सकते है. सामाजिक कार्यो में आपकी रूचि बढे़गी. परिवार में आपसी कलह हो सकती है सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वाले बिजनेस डील करते समय लीगल सलाह जरूर लें,बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बेरोजगार के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई तकनीक को सीखे, क्योंकि बहुत जल्द आपके लिए बड़ा जॉब ऑफर आ सकता है. आपकी लगन पावर में इजाफा होगा.आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें. आपके पार्टनर आपके हर मोड़ में आपके साथ रहेंगे.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, जानें सही तारीख, मुहूर्त और भद्रा का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.