Venus Transit 2024: लग्जरी,वैभव, धन, संपत्ति के कारक शुक्र ग्रह जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. हर ग्रह अपने निश्चिक समय के बाद राशि परिवर्तन करता है. शुक्र ग्रह एक राशि में करीब 30 से 36 दिनों तक रहते हैं. इसके बाद, यह दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. एक साल में सभी 12 राशियों का चक्र पूरा कर लेते हैं.


यश के कारक ग्रह शुक्र, 25 अप्रैल को मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह 25 अप्रैल, बृहस्पतिवार को रात 12.07 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को सर्तक रहा बहुत जरूरी है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर कठिन परिस्थितियां ला सकता है. इस दौरान आपको लव रिलेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं तो सावधानी बरतें.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए  शुक्र का ये गोचर मुश्किल लेकर आ सकता है. इस दौरान आप व्यापार में मुनाफा नहीं कमा पाएंगे. अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो आपके लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. अगर आप रिश्ता पक्का हो चुका हैं तो सावधानी बरतनें की जरूरत है, अपनी वाणी पर संयम रखें. 


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के शुक्र गोचर के बाद से खर्चे बढ़ने वाले हैं. आपको अपना पैसा बचाकर रखने की जरूरत है, फिजूल का खर्चा ना करें.बिना सोचे समझें अपना पैसा इंवेस्ट ना करें. सोच समझ कर जरूरी निर्णय लें. लव लाइफ में पार्टनर के इमोशन का सम्मान करें. ट्रैवल कर सकते हैं, सावधानी और सर्तकता बरतने की जरूरत है.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए शुक्र देव दिक्कतें पैदा कर सकते हैं. किसी भी किमती सामान की चोरी हो सकती है. अपने पैसे को संभाल कर रखें. अगर आप मीडिया या एंटरटेनमेंट से जुड़े हैं तो नौकरी में दिक्कतें आ सकती है. लव लाइफ और शादीशुदा लाइफ में पार्टनर के साथ कहा सुनी हो सकती है, अपनी वाणी को मधुर रखें.


Shukra Gochar 2024: शुक्र करेंगे मेष राशि में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगी तरक्की, सफलता चूमेगी कदम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.