Venus Transit 2024: दिसंबर में शनि की राशियों में भ्रमण करेंगे भोग विलास के देवता शुक्र, कौन सी राशियां सावधान रहें
Venus Transit 2024: शुक्र और शनि दोनों ही मित्र ग्रह हैं. इन दो ग्रहों की युति से कभी शुभ योग व्यक्ति के जीवन में ऐश और आराम भर देता है तो वहीं नकारात्मक प्रभाव काम खराब भी कर देता है.
Venus Transit 2024: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरु हो गया है. दिसंबर के माह में कई बड़े राशि परिवर्तन होने वाले हैं. भोग और विलास के देवता शुक्र इस माह में दो बार अपना राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र ग्रह इस एक माह में दो बार शनि की राशियों में प्रवेश करने वाले हैं.
शुक्र और शनि दोनों ही मित्र ग्रह हैं. इन दो ग्रहों की युति से कभी शुभ योग व्यक्ति के जीवन में ऐश और आराम भर देता है तो वहीं नकारात्मक प्रभाव काम खराब भी कर देता है.
शुक्र का राशि परिवर्तन दिसंबर 2024 कब? (Venus Transit December 2024 )
- शुक्र का मकर राशि में प्रवेश 2 दिसंबर, 2024 सोमवार को 12.05 मिनट पर होगा.
- वहीं शुक्र का अगला राशि परिवर्तन शनि की राशि कुंभ में 28 दिसंबर को शनिवार के गिन रात 11.48 मिनट पर होगा.
मकर और कुंभ राशि दोनों के ही स्वामी शनि देव हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भोग विलास के देवता शुक्र एक निश्चित समय के बाग अपनी चाल में बदलाव करते हैं. शुक्र की शनि की राशियों में प्रवेश के बाद कई राशियों को सावधान रहने की जरुरत है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का शनि की राशि में गोचर मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इस दौरान आपको नुकसान हो सकता है. हेल्थ का ख्याल रखें. किसी अनजान पर विश्वास ना करें, आपको नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र का शनि की राशियों में गोचर परेशानियां ला सकता है. इस समय आपको सर्तक रहने की जरुरत हैं. इस समय आपके निजी जीवन के लिए कठिन हो सकता है. हेल्थ को लेकर सावधान रहें, आपका कोई अना आपको धोखा दे सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
शुक्र गोचर कुंभ राशि वालों के लिए यह समय चुनैती वाला होगा. इस दौरान करियर को लेकर एलर्ट रहें, आपकी नौकरी पर बात आ सकती है. बिजनेस करते हैं तो डील करते समय सावधानी बरतें. पैसे को सोच समझ कर खर्च करें.
Kharmas 2024: खरमास कब से लग रहे हैं, तुलसी पूजा का इस मास में क्या महत्व है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.