Venus Transit 2024: कर्क राशि से निकलकर शुक्र देवता अब सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेंगे. शुक्र का यह गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है.
शुक्र का राशि परिवर्तन कैलेंडर (Calendar) के अनुसार 31 जुलाई 2024 को 2 बजकर 15 मिनट पर होने जा रहा है. शुक्र गोचर (Venus Transit 2024) से इन राशि वालों की किस्मत बदल सकती है, ये लकी राशियां (Lucky Zodiac Signs) कौन सी हैं, जानते हैं-
मेष राशि (Mesh Rashi)
31 जुलाई से आपकी लव लाइफ (Love Life) में आ रही अड़चनें दूर होने वाली है. लव पार्टनर (Love Partner) का नजरिया आपको लेकर बदलने वाला है. जो लोग नई जॉब (Job) की तलाश में उन्हें कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. विवाह (Vivah) में हो रही देरी भी दूर होगी.
शुक्र का गोचर (Shukra Gochar 2024) आपकी लाइफ में रोमांस और रोमांच (Romance and adventure) दोनों ही रंग देने जा रहा है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करने में दिक्कत आ सकती है. पार्टियों में नाच गाने और आनंद करने का मौका मिलेगा.
अधिक पार्टियां करने से बचें नहीं तो परेशानी खड़ी हो सकती है. शुक्र जहां लाइफस्टाइल (Lifestyle) को लग्जरी बनाने जा रहे हैं वहीं खर्चों में भयकंर वृद्धि करने जा रहे हैं. इसलिए बहुत ही सोच समझकर खर्च करें.
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के स्वामी शुक्र देवता ही है. इसलिए आपकी राशि पर शुक्र का यह गोचर कुछ अधिक ही असरकारी होने जा रहा है. तुला राशि (Tula Rashi) वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन उनके 11 वें भाव में होने जा रहा है. जो एक शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. कुंडली (Kundli) का 11वां भाव लाभ का होता है. साथ ही साथ ये आय को भी दर्शाता है.
शुक्र का गोचर (Shukra Gochar 2024) आपके लिए अत्यंत शुभ होने जा रहा है, जो लोग बिजनेस आदि के कार्यों से जुड़े हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा. अपने कार्यों को गति प्रदान कर सकते हैं. यदि आपने नया कोई स्टार्टअप शुरू किया है तो अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
जॉब (Job) करने वालों के लिए शुक्र का गोचर (Shukra Gochar 2024) लाभकारी साबित होने जा रहा है. सैलरी में ग्रोथ हो सकती है. अपने संपर्कों से अच्छा लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं, जो लोग सेल्स या मार्केटिंग (Sales or Marketing) से जुड़े हैं उन्हे अपने क्लाइंटों को अधिक समझाना नहीं पड़ेगा. आप दूसरों की जेब से आसानी से पैसा निकलवाने में सफल रहेगें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
शुक्र गोचर (Venus Transit 2024) कुंभ राशि वालों के सप्तम यानि 7 वें भाव में होने जा रहा है. कुंडली (Kundli) का सप्तम भाव पत्नी और पार्टनर का होता है. शुक्र 31 जुलाई के बाद आपकी लाइफ में प्रेम और रोमांस (Love and Romance) का रंग घोलने जा रहे हैं.
युवाओं के लिए यह गोचर लाभकारी साबित होने जा रहा है, जो लोग रिलेशनशिप (Relationship) में हैं वे विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. आपके इस रिश्ते को लेकर परिजनों की स्वीकृति मिल सकती है.
फूड सेक्टर (Food Sector) और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (Hospitality Sector) से जुड़े लोगों के लिए यह खुद को तैयार करने का है. शुक्र आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आ रहे हैं. इसे कैश करने के लिए तैयार रहे. बड़े अवसर हाथ लग सकते हैं.
जिन लोगों को कारोबार को गति देने के लिए धन के जरुरत है, वे फाइनैंसर (Financier) तलाशने में सफल रहेंगे. गलत लोगों की संगत से बचें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में मृत रिश्तेदार को देखना, ये शुभ संकेत है या किसी खतरे की घंटी, जानें