Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: सभी नौ ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. इस बार बुध 24 जून 2023 को दोपहर 12:44 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे जो 08 जुलाई 2023 तक इसी राशि में रहेंगे.
बुध ग्रह 14 दिन में राशि परिवर्तन करते है. इससे पहले 7 जून 2023 को बुध ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था. बुध आपकी राशि व 10वें हाउस के स्वामी होकर 10वे हाउस में स्वगृही होकर भंद्र योग बनाकर विराजित है. जानते हैं कन्या राशि पर बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)-
- अगर आप बिजनेस कर रहें है तो आप अपने मार्केटिंग टूल पर ध्यान दें क्योकि आगे चलकर ये ही आपको मुनाफा दिलाएगा. जिससे आप अपने बिजनेस में ग्रोथ करेंगे.
- जॉब और करियर दोनों में आपको धन का लाभ हो सकते है.
- जो लोग बेरोजगार हैं उनका दिमाग गलत काम में जा सकता है. नेगेटिव बातें उनके दिमाग में घर कर सकती है. इसीलिए अपने आप इन सब चीजों से दूर रखने के लिए ध्यान जरुर करें. इससे आपको लाभ मिलेगा. मन शांत रहेगा औरल नेगेटिव चीजों से दूर रहेंगे.
- स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को लेकर और मजबूत बनेंगे. अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे. उनकी पढ़ाीन करने की क्षमता बढ़ेंगी.
- घर परिवार में खुशियों के पल आएंगे और इन में और इजाफा भी होगा. इन खुशी के पलों को आप एक साथ स्पेंड करना पंसद करेंगे.
- इस सामय आप बिजनेस और अपने पर्सनल काम से यात्रा कर सकते हैं. यात्रा करने का योग बन रहा है.
बुध राशि परिवर्तन पर करें ये उपाय
बुधवार के दिन सुबह गणेश जी को दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं व “ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करने से बुध से सम्बधित समस्याए दूर होगी.
Weekly Horoscope: मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला राशि समेत सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.