Vish Yog: कुंभ राशि में विष योग हुआ समाप्त, जानें ये खतरनाक योग कैसे बनता है
Vish Yog: कुंभ राशि में शनि देव विराजमान है, लेकिन चंद्रमा के आने के बाद इस राशि में होगा विष योग का निर्माण जानें, क्या होता है विष योग और कैसे करें इससे बचने के उपाय.
Vish Yoga: कुंभ राशि में इस समय शनि (Shani Dev) विराजमान हैं, वहीं कुंभ राशि में चंद्रमा (Moon)के प्रवेश करते ही कुंभ राशि में विष योग का निर्माण होगा. आज चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके है यानि 9 जून 2023 से चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर के बाद कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा की युति (Shani Chandra Yuti) का योग बनेगा जिसे 'विष योग' (Vish Yog) कहते हैं.
विष योग जब आपकी राशि में शनि और चंद्रमा ग्रह की युति होती है तब जातक की राशि में विष योग का निर्माण होता है. शनि बेहद ही धीमी गति से चलते है जिसमें उनको एक राशि से दूसरी राशि में जाने में ढाई वर्ष का समय लगता है. वहीं चंद्रमा मात्र दो दिन में राशि परिवर्तन कर लेते हैं.
शनि न्याय प्रिय देवता है, शनि देव को क्रूर ग्रह माना गया है, वहीं चंद्रमा को मन का कारक बताया गया है. चंद्रमा का स्वभाव चंचल है. जब ये दो दोनों से अलग ग्रह एक साथ आते है तो विष योग का निर्माण होता है या कहे विष योग की स्थिति बनती है.
9 जून यानि आज शुक्रवार से कुंभ राशि में चंद्रमा का प्रवेश हो चुका है, शनि पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान है. चंद्रमा 11 जून प्रात: 8.47 मिनट तक कुंभ राशि में रहेंगे. जब तक चंद्रमा इस राशि में रहेंगे तक तक कुंभ राशि में विष योग रहेगा.
यानि दो दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए है खतरनाक, इन दिनों कुंभ राशि वालों को संभल कर रहना होगा. इस योग के चलते कुंभ राशि वाले सतर्क रहें अपने सभी कामों को ध्यान से करें. इस योग का अशुभ फल ये है कि आप अपने किसी करीबी या सगे संबंधी से ठगे जा सकते है. इस दिन आपको किसी पर भरोसा नहीं करना अपना काम ज्यादा से ज्यादा खुद करें.
विष योग से बचने के उपाय
- इस दिन कुंभ राशि वाले शनि देव की पूजा करें.
- कुंभ राशि वाले इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे नारियल फोड़ें
- हनुमान जी की पूजा करने से विष योग दूर होता है.
- शनिवार के दिन कुंए में कच्चा दूध डालने से इस योग का प्रभाव दूर होता
Chhath Puja 2023 Date: साल 2023 में इस दिन मनाई जाएगी छठ, जानें छठ पूजा की सही डेट और इसका महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.