Vish Yoga: कुंभ राशि में बना विष योग, ये क्या होता है और कैसे फल देगा? जानें
Vish Yoga: ज्योतिष शास्त्र में जिन अशुभ योगों की बात होती है उसमे एक विष योग भी है. ये योग अब कुंभ राशि में बन रहा है. ये क्या फल लेकर आ रहा है, आइए जानते हैं.
Vish Yoga: कुंभ राशि में एक खतरनाक योग बना है. इस अशुभ योग का कुंभ राशि वालों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को विष योग के नाम से जाना जाता है, जो शनि (Shani Dev) और चंद्रमा (Moon) की युति से बनता है. वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. चंद्नमा के गोचर से अब इस राशि में विष योग का निर्माण हो रहा है.
विष योग आज यानि 6 जुलाई को दोपहर 1:38 मिनट पर चंद्रमा, कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 8 जुलाई दोपहर 2: 58 मिनट तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. कुंभ राशि के स्वामी शनि है. शनि पहले से ही अपनी राशि में विराजमान हैं. लेकिन चंद्नमा के साथ ये युति क्या फल देगी, आइए जानते हैं-
विष योग क्या होता है (What is Vish Yoga?)
चंद्रमा जब एक साथ आते हैं तो विष योग का निर्माण होता है. शनि और चंद्रमा की युति का संयोग जब भी बनता है तो ये बेहद कष्टदायी होती है. कुंभ राशि में इस युति से कई राशियों को लाभ होगा तो कुछ राशियों को नुकसान.
विष योग से इन तीन राशियों को होगा फायदा
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को अधिक फायदा होगा.आपके काम बनेंगे और जो अटके हुए है वो पूरे होंगे. अगर आप बिजनेस कर रहें है तो आपके पास नए क्रांट्रेक्ट आ सकते हैं. लव रिलेशन बढ़िया रहेगा, आप अपने मन की बात अपने पार्टनर से कह पाएंगे.
तुला राशि (Libra)-तुला राशि वालों को शनि और चंद्रमा की इस युति से धन-लाभ होने के पूरे चांस है. अगर आप बहुत समय से विदेश जाने का प्लान कर रहें है तो आपका ये सपना जल्द ही पूरा होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों को चंद्रमा और शनि की इस युति से भरपूर लाभ मिलेगा. लेकिन आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की जरुरत है. परिवार वालों के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे.
ये भी पढ़ें- बार-बार लग जाती है बुरी नजर तो करें इस मंत्र का जाप, जानें नजर उतारने के उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.