Trigrahi Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब एक ही राशि में एक से अधिक ग्रह होते है तो उसे युति कहते हैं. इसका प्रभाव लोगों के जीवन में व्यापक रूप से पड़ता है. ग्रहों के गोचर और नक्षत्र परिवर्तन का असर भी सभी राशियों पर पड़ता है. मई माह में मीन राशि में तीन ग्रहों - मंगल, गुरु और शुक्र की युति बनी हुई है. मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. इस राशि में बना त्रिग्रही योग इन राशियों के लिए अति लाभदायक रहेगा.


वृषभ राशि


वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र इस त्रिग्रही योग के चलते लाभ स्थान में मौजूद हैं. इससे इस राशि के जातकों को बिजनेस में अच्छा लाभ हो सकता है. आय के नए स्त्रोत बनेगे. सेहत में सुधार होगा. नौकरी में अधिकारियों से संबंध अच्छे होंगे. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.


मिथुन राशि


इस दौरान इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी. कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. घर में मांगलिक कार्यों के लिए योग बने हुए हैं. प्रॉपर्टी लेने के योग हैं. अविवाहित लोगों के लिए शादी का प्रसताव आ सकता है.


वृश्चिक राशि


त्रिग्रही योग से इन्हें आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. कार्य स्थल पर प्रशंसा मिलेगी. सभी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. मेहनत से किये गए कार्य में सफलता मिलेगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.