Trigrahi Yog on Safala Ekadashi 2022, Sun Transit 2022: ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. जब ये ग्रह अपनी राशि बदलते हुए किसी राशि में एक से अधिक ग्रह संचरण करते हैं तो इनकी शुभता और अशुभता का प्रभाव बहुत बढ़ जाता है. पंचांग के अनुसार ग्रहों के युवराज बुध 3 दिसंबर 2022 को वृश्चिक राशि में साल 2022 की अपनी यात्रा पूरी करते हुए धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. भोग विलास और भौतिक सुख सुविधाओं के प्रदाता ग्रह शुक्र भी 5 दिसंबर को धनु में अपना स्थान ग्रहण कर चुके हैं. अब 16 दिसंबर 2022 को सूर्य देव भी धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
ऐसे में धनु राशि में बुध और सूर्य की उपस्थिति बुधादित्ययोग का निर्माण करेगी तो वहीं बुध, शुक्र और सूर्य का धनु राशि में एक साथ होना त्रिग्रही योग का निर्माण करेगा. ज्योतिष में बुधादित्य योग को बेहद शुभ योग माना गया है. इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर बेहद शुभ होगा.
सफला एकादशी 2022
पंचांग के मुताबिक, 19 दिसंबर 2022 को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन व्रत कर जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को सौभाग्य, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों को हर कार्य में सफलता मिलती है. सफला एकादशी अपने नाम स्वरूप हर कार्य को सफल करने का वरदान प्रदान करती है.
सफला एकादशी पर रहेगा बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग और त्रिग्रही योग
ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, 19 दिसंबर 2022 को बुधादित्ययोग और त्रिग्रही योग का शुभ संयोग भी है. ऐसे में सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ बुध, शुक्र और सूर्य देव की भी कृपा रहेगी. ज्योतिषियों की मानें तो धनु राशि में त्रिग्रही योग, लक्ष्मीनारायण योग और बुधादित्य योग के चलते चार राशियों – वृषभ, तुला, धनु और मीन राशि वालों को बहुत फायदा होने वाला है. इससे लोगों के पराक्रम में वृद्धि होगी. रूपये -पैसे और धन दौलत से जुड़े मामले सधेंगे. पदोन्नति और आय में भी वृद्धि हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.