Trigrahi Yog 2023, Trigrahi Yog 2023 in Capricorn: साल 2023 में पहली बार शनि की राशि मकर में त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. ग्रहों की राशि परिवर्तन के चलते मकर राशि में 3 प्रमुख ग्रहों के विराजमान होने के कारण यह त्रिग्रही योग बनेगा. इस योग का बहुत ही शुभ प्रभाव इन राशि के वालों पर देखने को मिलेगा.


ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह 29 दिसंबर को शाम 04 बजकर 13 मिनट पर राशि परिवर्तन करते हुए शनि की राशि मकर में प्रवेश किये थे. मकर में शुक्र 22 जनवरी 2023 तक रहेंगे. इसके बाद 31 दिसंबर 2023 को बुध भी धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करेंगे. यहां पर बुध और शुक्र के प्रवेश से पहले ही शनि विराजमान है. इस प्रकार मकर में बुध, शुक्र और शनि (Mercury Venus and Saturn in Capricorn) की युति से बने त्रिग्रही योग से इन राशियों को बंपर लाभ होगा.


मिथुन राशि: त्रिग्रही योग के शुभ प्रभाव से इन राशि वालों की जिंदगी में नए बदलाव देखने को मिलेगा. इन्हें बिजनेस और नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ-साथ पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं जो कि बेहद लाभदायक होगा.


मीन राशि: वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. घर –परिवार सुख –समृद्धि बनी रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस में वृद्धि होगी. आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. जिससे धनलाभ होगा.


मेष राशि: त्रिग्रही योग के प्रभाव से कार्यस्थल पर तरक्की के अवसर मिलेंगे. इस दौरान नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. माता-पिता से आर्थिक लाभ प्राप्ति के योग  हैं. आय के स्रोत बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत और बेहतर रहेगी. जमीन-जायदाद से धन लाभ हो सकता है. संपत्ति में इजाफा हो सकता है.


मकर राशि: आपको हर काम में सफलता मिलेगी. व्यापार और नौकरी में तरक्की के योग बने हैं. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है.


यह भी पढ़ें 


Grahan 2023: साल 2023 में 4 ग्रहण, भारत में दिखेगा केवल 2, जानें वह कौन है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.