Troubling Signs In Life: अगर आपको मिल रहें हैं बुरे संकेत, तो हो जाएं सतर्क
Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिनका ध्यान रखने पर हम आने वाली परेशानियों से काफी हद तक बच सकते हैं.
Troubling Signs In Life: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे संकेतों का जिक्र किया गया है, जो जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में हमें सावधान करते हैं इसलिए इन्हें समझना बहुत जरूरी है, ताकि हम आने वाली मुसीबतों से बच सकें. यहां हम आपको बता रहें हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में, जिनको हम नज़र अंदाज नहीं कर सकते. पंडित दिनेश का कहना है कि भगवान हमें कुछ भी बुरा होने से पहले संकेत जरूर देते हैं, जिन्हें देखकर हमें पता चलता है कि हमारे साथ कहीं कुछ बुरा तो नहीं होगा. आइये जानते हैं क्या हैं वो संकेत.
- पूजा के दौरान अगर पूजा की थाली गिर जाती है तो समझ जाएं कि आपका बुरा वक्त शुरू होने वाला है.
- घर में लगा तुलसी का पौधा अगर अचानक से सूख जाता है, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. ये धन हानि का संकेत देता है.
- घर में अचानक से लाल चीटियां नजर आने लगे तो परिवार के सदस्यों का किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है.
- खाना खाते समय अगर कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई पड़े तो ये आपके ऊपर आने वाले संकट को दर्शाता है.
- रात के वक्त घर के बाहर अगर कुत्ते के रोने की आवाज आए तो समझ जाएं कि आपका बुरा समय शुरू होने वाला है.
- अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूखता है, तो ये जीवन में किसी बुरी घटना के आने का संकेत है.
- घर में रखी वस्तुएं जैसे शीशा, कांच, पलंग, कुर्सी, टेबल आदि अचानक से टूट जाए, तो भविष्य में अमंगल होने का संकेत हो सकता है.
- अगर हाथ में लिया हुआ घी का डिब्बा पूरे फर्श पर फैल जाए तो भगवान आपको संकेत देते हैं कि आपका बुरा समय आने वाला है, संभल जाएं.
- अगर रोज उल्लू के रोने की आवाज सुनाई दे या फिर कोई उल्लू घर की तरफ देख कर रोए तो समझ लें कि उस घर में बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है.
- उल्लू का रोना परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु का संकेत देता है.
- खाने की मेज पर अगर चाकू क्रॉस करके रखा गया है तो यह अशुभ संकेत होता है. सिर्फ इतना ही नहीं चाकू का मेज से गिरना भी शुभ नहीं माना जाता.
- अगर घर में अचानक चूहा, मघुमक्खी, दीमक या किसी तरह के छोटे जीव आने लगे, तो इनका आना अमंगल का संकेत होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :-Samudra Shastra: होंठ बताते हैं व्यक्ति की किस्मत और स्वभाव, जानें कैसे
Astro Tips: आपकी ये 7 आदतें कहीं आपको कंगाल ना बना दें, आज ही इससे बना लें दूरी