हमारे घर में सुख समृद्धि लाने के लिए वास्तु शास्त्र बहुत कारगर है. वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक बने घरों को शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जो घर वास्तु नियमों के मुताबिक बनाए जाते हैं वहां से सुख-समृद्धि कभी नहीं जाती.
हम सभी अपने जीवन में सुख की तलाश करते हैं. सुख की प्राप्ति के लिए हम रात – दिन मेहनत भी करते हैं लेकिन घर में अगर वास्तु दोष हैं तो यह सारे प्रयत्न असफल सिद्ध होते हैं. ऐसी परिस्थितियों में वास्तु हमारी मदद कर सकता हैं वास्तु के उपायों को अपना कर हम अपने घर को खुशियों से भर सकते हैं.
- बंद घड़ियों को अशुभ माना गया है क्योंकि इनसे नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है. इसलिए ध्यान रखें कि घर में बंद घड़ी न हो. अगर है तो ऐसी घड़ी को या ठीक करा लें या इसे फेंक दें.
- घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने के पीछे एक कारण में घर में टूटे-फूटे खिलौने या अन्य कोई बेकार समान पड़ा रहना भी है. इसलिए बेकार सामान को तुरंत हटा दें.
- रसोई घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बहुत जरूरी है कि रसोई में नकारामत्मक ऊर्जा का प्रवेश न हो पाए. इसके लिए रसोई में जूते-चप्पल लेकर प्रवेश न करें. रसोई की खिड़कियां खुली रखनी चाहिए और पानी का कलश उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखा होना चाहिए.
- किसी ऐसे घर में अगर आप शिफ्ट होने जा रहे हैं जहां पहले भी कोई रहता था तो ऐसे में घर का रंग रोगन करवाने के बाद ही आप घर में जाएं.
- ड्राइंग रूम में ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें घर के सभी सदस्य मौजद हों. सभी सदस्यों के हंसते हुए चेहरे पॉजिटिव ऊर्जा को बनाए रखते हैं.
- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. तुलसी का पौधा ईशान कोण में रखना चाहिए. तुलसी के पौध में नियमित रूप से शुद्ध जल दें और शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलना चाहिए. घर में खुशहाली के लिए पीले फूलों वाला पौधा भी लगा सकते हैं.
- घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में नमक बहुत कारगर है. पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला सकते है. घर के सभी कोनो में शाम के समय थोड़ा-थोड़ा सैंधा नमक रख दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें.
- गणेश जी की प्रतिमा वास्तु दोषों दूर करने में बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है दक्षिणावर्त गणेशजी की प्रतिमा को उत्तर-पूर्व या पूर्व में रखें. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में गणेश जी की कई प्रतिमाएं या तस्वीर नहीं होनी चाहिए.
- कांच के एक बर्तन में नमक डालकर कर रखें इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां कोई इसे देख न सके. हर सप्ताह नमक को बदलते रहें. इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- घर में विंड चाइम्स ऐसी जगह लगाएं जहां से हवा आती हो. इसकी आवाज कर्कश नहीं होनी चाहिए. हल्की तांबे की या किसी अच्छी धातु की विंड चाइम्स खरीदें. विंड चाइम्स पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ाने के लिए एक असरकारी उपाय है.
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबर: रूस ने अपनी कोरोना वैक्सीन 'स्पुतनिक V' को लेकर भारत से औपचारिक संपर्क साधा