चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. वास्तु दोष को खत्म करने में इसके उपाय अचूक माने जाते हैं. जीवन की कई समस्याओं को फेंगशुई के टिप्स अपनाकर दूर किया जा सकता है.
रिश्ते हमारे जीवन का आधार है. शादीशुदा जीवन में प्रेम और सम्मान बना रहना चाहिए. अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो फेंगशुई के ये उपाय आपके काम आ सकते हैं.
- फेंगशुई में घर की दक्षिण दिशा को महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि अगर इस दिशा को सही रखा तो रिश्ते बेहतर होते हैं. दक्षिण दिशा में सदा लाल रंग को प्राथमिकता देनी चाहिए.
- फेंगशुई में दक्षिण पश्चिम दिशा को भी रिश्तों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना गया है. फेंगुशई के मुताबिक दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में कभी वाशरूम नहीं होना चाहिए. दक्षिण पश्चिम दिशा में लवबर्ड्स या मैंडरिन डक रखनी चाहिए.
- फेंगशुई के मुताबिक आपकी अगर शादी हो चुकी है तो यह जरूरी है कि आपके बैडरूम में टी.वी, कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स नहीं होनी चाहिए.
- फेंगशुई के मुताबिक बेड के सामने कभी भी मिरर नहीं होना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा होने से पति-पत्नी में झगड़ा हो सकता है.
- बेड के नीचे किसी भी तरह का सामान नहीं रखें. इससे बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा का फ्लो अच्छा रहेगा. बेडरूम में कभी भी नदी, तालाब या झरने की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पात्रा बोले- इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते