हम घर से जब किसी जरूरी काम के लिए निकलते हैं तो हमारे मन में यही प्रश्न उठता रहता है कि हमें सफलता मिलेगा या असफलता. प्रचलित विश्वास है कि अगर घर से निकलते वक्त कुछ उपाय आजमा लिए जाएं तो जिस काम के लिए हम जा रहे हैं वह जरूर पूरा होगा. जानते हैं इन उपायों के बारे में-
- घर से निकलते वक्त अपने बड़े बुजुर्गों, माता पिता का पैरा छूकर आशीर्वाद लें. सनातन संस्कृति में बड़े बुजुर्गों की चरण स्पर्श की परंपरा रही है. उनका आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात होती है.
- इस तरह जब भी किसी शुभ काम के लिए घर से निकलें कुल देवी-देवताओं को प्रणाम कर माथा टेकना चाहिए.
- जब भी किसी जरूरी काम के लिए घर से निकलें तो पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं.
- किसी भी शुभ काम के लिए घर से बाहर जाना हो तो दही, शक्कर, गुड़ या फिर पान खाकर जाना चाहिए. दही को चंद्रमा को कारक माना जाता है.
- खास काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो सीधा पैर पहले निकालें. मान्यता है कि ऐसा करने दिन शुभ रहता है.
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक घर से निकलते वक्त पानी से भरे मटके या सुराही को देखना बहुत शुभ होता है. कहा जाता है कि पुराने जमाने जब किसी शुभ काम के लिए लोग घर से निकलते थे तो सुराही या मटका द्वारा पर रख देते थे.
यह भी पढ़ें:
Navratri 2020: इन नौ औषधियों में बसते हैं नवदुर्गा के नौ रूप, जानें इनके बारे में