Morepankhi plant Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए घर का वास्तु के अनुसार सही होना आवश्यक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के वास्तु दोष को सही करने के लिए आवश्यक नहीं है कि घर में तोड़फोड़ करके ही चीजों को बदला जाए. बल्कि हमारे आसपास बहुर सी ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें वस्तु के आधार पर इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्हीं चीजों में पौधे भी शामिल हैं. वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे पेड़ पौधे हैं जो घर को न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा देते हैं बल्कि वह घर के लिए शुभ भी होती है. इन्हीं वास्तु पौधों में से एक ऐसा पौधा है जिसके लिए कहा जाता है कि उसको घर में लगाने घर में लक्ष्मी मां की भी कृपा बनी रहेगी. यह पौधा है मोरपंखी का पौधा. वास्तु टिप्स के अनुसार मोरपंखी का पौधा हमारे घरों में सुख-समृद्धि लाता है. वास्तव में यह पौधा देखने में बहुत ही सुंदर लगता है. दूसरे तरीके से, हम कह सकते हैं कि मोरपंखी या थूजा के पौधे हमें आध्यात्मिक रूप से बहुत कुछ देते हैं.
मोरपंखी का पौधा कब लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार वैसे तो मोरपंखी के पौधे को आप किसी भी समय लगा सकते हैं लेकिन भाद्रपद महीने में मोरपंखी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान कृष्ण को मोरपंख का पौधा पसंद है और इसलिए भाद्रपद महीने में इसए लगाना शुभ माना जाता है और इसके साथ ही बरसात में आप मोरपंखी के पौधे को लगाते है तो पौधा बहुत जल्दी ही जड पकड़ लेता है और हरा भरा हो जाता है.
घर में मोरपंखी पौधा लगाने के नियम -
- मोरपंखी के पौधे को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां धूप और हवा का आवागमन अच्छा हो. इस पौधे को घर के अंदर रखने से बचना चाहिए.
- यदि आप इस पौधे को घर के बाहर लगा रहे तो इसे मुख्य द्वार के सामने लगाएं , जिससे सबकी नजर उस पर पड़ती रहे और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश न हो.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोरपंखी के पौधे की पूजा न करें. वास्तु के अनुसार मोरपंखी का पौधा काफी शुभ माना जाता है लेकिन तुलसी के पौधे की तरह इसकी पूजा नहीं करनी चाहिए अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.
- मोरपंखी का पौधा घर में लगते समय दिशा नियम को भी ध्यान में रखना जरूरी है. इसलिए इस पौधे को गलती से भी दक्षिण दिशा में न लगाएं बल्कि शुभ परिणाम के लिए पूर्व दिशा में लगाएं.
- अक्सर आपने देखा होगा कि मोरपंखी का पौधा सूख जाता है. पौधे का सूखना अच्छा शगुन नहीं माना जाता, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा का एहसास करता है इसीलिए जब भी आपको ऐसे संकेत मिले
- तुरंत सूखे पौधे को हटा कर नया मोरपंखी का पौधा लगाएं.
- अक्सर परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो जाता है और वह एक गृहकलेश का रूप ले लेता है. इस पौधे को नियमित रूप से पानी देते रहने से छोटी-छोटी बातों पर तनाव समाप्त हो जाता है.
ये भी पढ़ें :- Kali Mirch Ke Totke: काली मिर्च का ये छोटा सा उपाय, जीवन में लाएगा खुशियां हजार, जानिए कैसे?
Vastu Shastra Tips: उधार मांग कर न करें इन चीजों इस्तेमाल, नहीं तो हो सकता है नुकसान